लाइव टीवी
Live Blog

Covid Cases: बेहद तेज गति से बढ़ रहे कोरोना केस, महाराष्ट्र में 5300 तो दिल्ली में 1300 से ज्यादा नए केस

Updated Jan 04, 2022 | 10:24 AM IST

देश में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं। जहां महाराष्ट्र में 5300 से ज्यादा नए केस सामने आए हैं तो दिल्ली में 1300 से ज्यादा नए केस सामने आए हैं। वहीं ओमीक्रोन के मामलों में भी बढ़ोतरी हो रही है। कुल मामले 1000 के पास पहुंच गए हैं। महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, दिल्ली, कर्नाटक और गुजरात साप्ताहिक कोविड-19 मामलों और सकारात्मकता दर के आधार पर चिंता बढ़ाने वाले राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के रूप में उभर रहे हैं।

Loading ...
ओमीक्रॉन कोविड वैरिएंट केस लाइव अपडेट्स।

कोरोना वायरस के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने आठ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को जांच बढ़ाने, अस्पताल की तैयारियों को मजबूत करने, टीकाकरण अभियान की गति बढ़ाने और संक्रमण के प्रसार का मुकाबला करने के लिए प्रतिबंधों को सख्ती से लागू करना सुनिश्चित करने को कहा है। दिल्ली, हरियाणा, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, गुजरात, कर्नाटक और झारखंड को घरेलू यात्रा में हाल में वृद्धि और विवाह, उत्सव समारोह जैसे विभिन्न कार्यक्रमों के मद्देनजर सतर्क रहने को कहा गया है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बृहस्पतिवार को कहा कि कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमीक्रोन के मामले धीरे-धीरे सामुदायिक स्तर पर फैल रहे हैं। जीनोम अनुक्रमण के लिए भेजे गए नमूनों में से 54 प्रतिशत में ओमीक्रोन की पुष्टि हुई है।

Dec 30, 2021  |  11:34 PM (IST)
महाराष्ट्र: मंत्री बालासाहेब थोराट कोविड संक्रमित

महाराष्ट्र के मंत्री बालासाहेब थोराट ने जानकारी दी है कि वो कोविड 19 पॉजिटिव पाए गए हैं।

Dec 30, 2021  |  11:34 PM (IST)
बिहार में Omicron का पहला केस

बिहार में ओमीक्रोन का पहला मामला सामने आ गया है। पटना के किदवईपुरी में 26 साल का व्यक्ति कोविड के इस वेरिएंट से संक्रमित है। 
 

Dec 30, 2021  |  08:32 PM (IST)
दिल्ली में 1300 से ज्यादा मामले

दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 1313 नए कोविड मामले सामने आए हैं। (सकारात्मकता दर 1.73% हुई) इस दौरान 423 मरीज ठीक हुए हैं। सक्रिय मामले बढ़कर 3081 हुए। कल 923 मामले आए थे।

Dec 30, 2021  |  08:31 PM (IST)
महाराष्ट्र में 5300 ज्यादा नए केस

महाराष्ट्र में कोविड के 5368 नए मामले सामने आए हैं। कल की संख्या में 1468 की छलांग है। 24 घंटे में 1193 मरीज ठीक हुए हैं और 22 मौतें हुई हैं। सक्रिय मामलों की संख्या 18,217 हो गई है। ओमीइक्रोन मामलों की संख्या बढ़कर 450 हो गई है, आज राज्य में इस वेरिएंट के 198 मामले दर्ज किए गए हैं।

Dec 30, 2021  |  07:12 PM (IST)
मुंबई में 3600 से ज्यादा नए केस

मुंबई में आज कोविड 19 के 3671 नए मामले दर्ज किए गए और 371 ठीक हो गए हैं। सक्रिय मामलों की संख्या 11,360 हुई। शहर में कुल मामलों में से धारावी में 20 मामले दर्ज किए गए हैं, जो 18 मई के बाद सबसे अधिक हैं।

Dec 30, 2021  |  03:59 PM (IST)
आग की तरह फैलने वाला है: डॉ. नरेश गुप्ता

दिल्ली के मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज के डायरेक्टर-प्रोफेसर डॉ. नरेश गुप्ता ने कहा कि कथित तौर पर 70% ओमीक्रोन रोगी बिना लक्षण वाले हैं, और वेरिएंट की हाई ट्रांसमिसिबिलिटी के साथ एक बार कम्यूनिटी में आने के बाद ये आग की तरह फैलने वाला है क्योंकि आपको पता नहीं चलेगा कि अगला व्यक्ति संक्रमित है या नहीं।

Dec 30, 2021  |  03:30 PM (IST)
कोरोना प्रतिबंध हर जगह नहीं लगा सकते- ममता बनर्जी

कोरोना के बढ़ते केस पर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी का कहना है कि हर जगह कोरोना प्रतिबंध नहीं लगा सकते हैं, इससे अर्थव्यवस्था प्रभावित होती है। उन्होंने कहा कि ओमिक्रॉन के खतरे को लेकर सरकार सतर्क है और ऐहतियाती कदम भी उठाए गए हैं।

Dec 30, 2021  |  02:01 PM (IST)
दिल्ली में कम्युनिटी स्प्रेड, सत्येंद्र जैन ने चेताया

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने गुरुवार को चेतावनी देते हुए कहा कि कोविड-19 का ओमिक्रॉन वेरिएंट धीरे-धीरे समुदाय में फैलने लगा है।उन्होंने कहा कि बिना यात्रा इतिहास वाले लोग भी ओमिक्रॉन की जांच में पॉजिटिव पाए जा रहे हैं।दिल्ली में अब तक अनुक्रमित कुल 115 नमूनों में से 46 प्रतिशत ने इसके लिए सकारात्मक परीक्षण किया है। जैन ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, "लेटेस्ट जीनोम अनुक्रमण रिपोर्ट के अनुसार, 46 प्रतिशत मामले ओमिक्रॉन वेरिएंट के हैं, जिसमें अंतर्राष्ट्रीय यात्री और उनके संपर्क में आने वाले दोनों शामिल हैं।"

उन्होंने आगे कहा कि कुल 200 कोविड मरीज अस्पतालों में हैं, जिनमें दिल्ली के 102 मरीज शामिल हैं और शेष 98 बाहर के हैं।अस्पतालों में 200 मरीजों में से 115 एयरपोर्ट से लाए गए। उन्होंने आगे कहा कि अभी तक किसी भी ओमिक्रॉन मरीज को ऑक्सीजन सपोर्ट की जरूरत नहीं हुई है।संक्रमण को रोकने के लिए निवारक उपायों के बारे में बात करते हुए, मंत्री जैन ने कहा कि दिल्ली ने संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए पहल की है। शहर में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (जीआरएपी) के पहले चरण को लागू किया गया है।

उन्होंने कहा कि स्कूल, कॉलेज जिम, स्पा बंद कर दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि मेट्रो और बसों में बैठने की क्षमता को घटाकर 50 प्रतिशत कर दिया गया है। मंत्री ने कहा, "हमने बड़े पैमाने पर प्रतिबंध लगाए हैं।"जैन ने कहा, "हमें एक स्पष्ट तस्वीर प्राप्त करने के लिए अगले दो से तीन दिनों तक इंतजार करना होगा। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रतिबंध का परिणाम छह से सात दिनों के बाद दिखाई देता है। अगली डीडीएमए बैठक में, हम जरूरत पड़ने पर आगे के प्रतिबंधों पर फैसला करेंगे।"

Dec 30, 2021  |  12:36 PM (IST)
'यात्रा नहीं करने वालों में भी फैल रहा है ओमिक्रॉन'

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 82,402 हुई। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बृहस्पतिवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में जीनोम अनुक्रमण के लिए भेजे गए 115 नमूनों में से 46 प्रतिशत में कोरोना वायरस के नए स्वरूप ‘ओमीक्रोन’ की पुष्टि हुई है।उन्होंने बताया कि दिल्ली के अस्पतालों में कोविड-19 के 200 मरीज भर्ती हैं, जिनमें से केवल 102 ही शहर के निवासी हैं। वहीं, इनमें से 115 में संक्रमण का कोई लक्षण नहीं हैं और उन्हें एहतियाती तौर पर अस्पताल में रखा गया है।जैन ने कहा कि जिन लोगों ने हाल में कोई यात्रा नहीं की है, वे भी ‘ओमीक्रोन’ स्वरूप से संक्रमित पाए गए हैं। उन्होंने कहा, ‘‘इसका मतलब है कि यह धीरे-धीरे सामुदायिक स्तर पर फैल रहा है।’’

Dec 30, 2021  |  11:40 AM (IST)
एलएनजेपी के एमडी सुरेश कुमार ने कही बड़ी बात

एलएनजेपी के एमडी सुरेश कुमार ने कहा कि एलएनजेपी में भर्ती किसी भी ओमिक्रॉन पॉजिटिव मरीज में ऑक्सीजन का स्तर कम नहीं: अब मिरर मेंअब तक हमने 70 मरीजों को ओमाइक्रोन वैरिएंट के साथ सकारात्मक माना है और उनमें से 50 को छुट्टी दे दी गई है, उनमें से अधिकांश स्पर्शोन्मुख थे।उन्होंने ऑक्सीजन के स्तर में गिरावट की सूचना नहीं दी। केवल 4 में हल्के लक्षण होते हैं; बुखार, बदन दर्द, सिर दर्द और अन्य को डायरिया था। अन्य सभी रोगियों को कोई समस्या नहीं थी, वे पूरी तरह से स्वस्थ थे।एक भी मरीज के ऑक्सीजन स्तर में गिरावट दर्ज नहीं की गई और ना ही उन्हें स्टेरॉयड की जरूरत थी और न ही रेमेडिसविर की। कुछ मरीज  जो कमजोर महसूस कर रहे थे, हमने उन्हें मल्टीविटामिन दिए लेकिन ये सभी मरीज अच्छा कर रहे थे।

अब तक किसी भी स्वास्थ्य देखभाल कर्मी ने मरीज का इलाज करने के बाद ओमिक्रॉन वैरिएंट का अनुबंध नहीं किया है, वे सभी आरटीपीसीआर के बाद नकारात्मक थे। उपचार प्रोटोकॉल समान है, हमें किसी भी प्रायोगिक दवा की आवश्यकता नहीं थी क्योंकि सभी रोगी स्पर्शोन्मुख हैं।*ओमिक्रॉन की त्वरित जांच के लिए एस-जीन आरटीपीसीआर किट की आवश्यकता परओमाइक्रोन का पता लगाने का स्वर्ण मानक तरीका अनुक्रमण है लेकिन इन किटों की उपलब्धता मदद कर सकती है।निश्चित रूप से दिल्ली में मामले बढ़ने वाले हैं, सकारात्मकता 0.5% से बढ़कर 1.29% हो गई है और हम बाजार में बड़ी भीड़ देख रहे हैं, हमें सावधान रहना होगा लेकिन घबराहट नहीं होनी चाहिए, क्योंकि लक्षण हल्के होते हैं।येलो अलर्ट स्वागत योग्य कदम है, यह आगे के कदमों को रोकेगा।

Dec 30, 2021  |  10:23 AM (IST)
कोरोना का खतरा, महाराष्ट्र सरकार ने जारी की नई गाइडलाइंस

महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए राज्य सरकार ने नई गाइडलाइंस जारी की है। इन गाइडलाइंस के तहत मुंबई में आज से शुरू होकर 7 जनवरी तक धारा 144 लागू रहेगी।

Dec 30, 2021  |  10:00 AM (IST)
देश में अब तक ओमिक्रॉन के 961 केस, दिल्ली में सबसे अधिक

देश में ओमिक्रॉन के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। अब तक के आंकड़ों के मुताबिक कुल 961 केस सामने आ चुके हैं जिसमें दिल्ली में सर्वाधिक 263 केस है। इन सबके बीच करीब 320 लोगों को डिस्चार्ज भी किया गया है। पिछले 24 घंटों में 13 हजार से अधिक कोविड केस दर्ज किए गए हैं।
 

Dec 30, 2021  |  08:25 AM (IST)
मुंबई में सात जनवरी तक धारा 144 लागू

ओमिक्रॉन के डर के बीच, मुंबई पुलिस ने कहा है कि 30 दिसंबर से 7 जनवरी तक शहर में सीआरपीसी की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू की जाएगी।30 दिसंबर से 7 जनवरी तक नए साल के समारोह, रेस्तरां, होटल, बार, पब, रिसॉर्ट और क्लब सहित किसी भी बंद या खुली जगह में पार्टियों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

Dec 30, 2021  |  08:22 AM (IST)
दिल्ली में कोविड उल्लंघन के 4300 से अधिक केस दर्ज

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोविड-19 दिशानिर्देश (प्रोटोकॉल) के उल्लंघन के 4300 से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं।दिल्ली सरकार द्वारा 28 दिसंबर के लिए जारी आंकड़ों के अनुसार, उल्लंघन के कुल 4,392 मामलों में से 4,248 मामले मास्क से जुड़े हैं जबकि 83 मामले दो गज की दूरी और 60 मामले सार्वजनिक स्थानों पर थूकने से जुड़े हैं।
आंकड़ों के अनुसार, मास्क संबंधित उल्लंघन के 4,248 मामलों में से सबसे ज्यादा 700 मामले उत्तरी जिले से आए हैं जबकि पूर्वी से 635 और दक्षिण-पश्चिमी से 502 मामले आए हैं।बयान के अनुसार, 28 दिसंबर को कोविड प्रोटोकॉल उल्लंघन के लिए 69 प्राथमिकी दर्ज की गई हालांकि कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। उल्लंघन करने वालों से 86,33,700 रूपये का जुर्माना वसूला गया है।

Dec 30, 2021  |  08:21 AM (IST)
कर्नाटक में एक दिन में कोविड के 566 केस

कर्नाटक में बुधवार को कोविड के मामलों में तेजी देखी गई। राज्यभर में संक्रमण के 566 नए मामले सामने आए और छह संक्रमित लोगों की मौत हो गई।स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, नए मामलों के साथ संक्रमित व्यक्तियों की संख्या बढ़कर 30,05,798 हो गई है और ताजा मौतों के साथ मरने वालों की संख्या 38,324 हो गई है।इस बीच, 245 लोग ठीक हो गए और उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई, जिससे कुल 29,59,674 हो गए।

संक्रमण दर को 0.52 प्रतिशत तक ले जाने के लिए सक्रिय मामलों की संख्या 7,771 है और मृत्युदर 1.06 प्रतिशत है।बुधवार को 400 मामले सामने आने के साथ बेंगलुरु में कोविड सकारात्मक मामलों की संख्या में भी अचानक वृद्धि देखी गई। बेंगलुरु शहर में अब संक्रमण के 6,388 मामले हैं।आंकड़ों के अनुसार, राज्य में डेल्टा वेरिएंट के 2,569 मामले सक्रिय हैं और 38 लोग ओमिक्रॉन वेरिएंट से प्रभावित हैं।

राज्य सरकार ने नए साल के जश्न के दौरान ओमिक्रॉन संस्करण के प्रसार को रोकने के लिए एक निवारक उपाय के रूप में रात का कर्फ्यू लगा दिया है। हालांकि, व्यापारियों, व्यापारियों, पब, बार मालिकों और विपक्षी कांग्रेस के साथ-साथ सत्तारूढ़ भाजपा के कुछ नेताओं ने इस उपाय पर अपनी नाराजगी व्यक्त की है।मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा है कि वह बढ़ती मांग को देखते हुए रात के कर्फ्यू पर फिर से विचार करेंगे।

Chandrayaan 3