भारत में भी ओमीक्रोन के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। देश में अब तक ओमीक्रोन के 701 केस सामने आ चुके हैं। पुड्डुचेरी में भी ओमीक्रोन ने दस्तक दे दी है। केरल और तेलंगाना में 7-7 नए केस सामने आए हैं। कोरोना के प्रसार पर रोक लगाने के लिए राजधानी दिल्ली में येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है। केंद्र ने राज्यों को जारी अपने निर्देश में कहा है कि जरूरत पड़े तो राज्य नाइटकर्फ्यू लगाएं। इस बीच, केंद्र सरकार ने कोरोना के दो और नए टीकों एवं एक ड्रग के आपात इस्तेमाल की मंजूरी दी है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोर्बेवैक्स एवं कोवोवैक्स एवं ड्रग मोलनुपीरावीर को मंजूरी दी है। देश में 15 से 18 साल के बच्चों को भी टीका लगना शुरू होगा।
आधिकारिक दस्तावेजों के अनुसार, पिछले एक सप्ताह में दिल्ली में विभिन्न जीनोम सीक्वेंसिंग प्रयोगशालाओं में विश्लेषण किए गए कुल नमूनों में से लगभग 38 प्रतिशत कोविड के ओमीक्रोन वेरिएंट के पाए गए हैं। राष्ट्रीय राजधानी में इस अवधि में नए वेरिएंट के मामलों में रिकॉर्ड वृद्धि देखी गई है।
मुंबई में आज कोविड के 2510 नए मामले सामने आए हैं, एक मौत हुई है और 251 ठीक हुए हैं। यहां एक्टिव केस 8060 हो गए हैं। वहीं दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 923 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 344 मरीज ठीक हुए हैं। सक्रिय मामले 2191 हुए।