नई दिल्ली: चक्रवाती तूफान 'निवार' लगातार खतरनाक होता जा रहा है और यह बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना हुआ है। इस बीच तमिलनाडु में तेज बारिश जारी है। तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और पुडुचेरी में 'अत्यंत गंभीर चक्रवाती तूफान' ‘निवार’ के मद्देनजर आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के करीब 1,200 बचावकर्मियों को तैनात किया गया है और 800 अन्य को तैयार रखा गया है। तूफान के खतरे को देखते हुए पहले से ही राहत और बचाव के कार्य किए जा रहे हैं। यहां जानिए निवार साइक्लोन से जुड़ा हर ताजा अपडेट
तमिलनाडु में चक्रवात के टकराने की प्रक्रिया शुरू हो गई है,नेल्लोर और चित्तूर जिलों में एक या दो स्थानों पर बहुत तेज़ आंधी आने की आशंका है कहा जा रहा है कि इस दौरान 65 किमी प्रति घंटे या उससे अधिक की गति से हवाएं चल सकती हैं और भारी बारिश के भी आसार हैं। निवार के तमिलनाडु और पुडुचेरी तट से गुजरने पर राहत के लिए भारतीय नौसेना के जहाज, विमान, हेलीकॉप्टर, गोताखोर और आपदा राहत दल तैयार हैं।