नई दिल्ली: तीन नए कृषि कानूनों को लेकर राजधानी दिल्ली की अलग-अलग सीमाओं पर पिछले कई दिनों से आंदोलनरत किसानों ने अपना आंदोलन और तेज कर दिया है। आज सरकार के साथ उनकी पांचवे दौर की बातचीत हुई, इससे पहले किसानों ने 8 तारीख को भारत बंद का आह्वान कर दिया। इस बैठक में भी कोई हल नहीं निकला। बैठक में कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के अलावा रेल, वाणिज्य और खाद्य मंत्री पीयूष गोयल और वाणिज्य राज्य मंत्री सोम प्रकाश भी मौजूद रहे। सोम प्रकाश पंजाब से सांसद हैं। अब अगले दौर की बैठक 9 दिसंबर को होनी है। यहां जानिए किसान आंदोलन से जुड़ा हर ताजा अपडेट:
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने बताया, 'कालिंदी कुंज, सूरज कुंड, बदरपुर और आया नगर सीमाएं दोनों ओर से यातायात के लिए खुली हैं।'
गाजीपुर बॉर्डर पर किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार बिल वापिस लेने के लिए तैयार नहीं है और किसान दिल्ली से वापिस जाने को तैयार नहीं है। नए साल पर भी किसान यहीं रहेंगे, इससे बढ़िया जगह कोई है क्या कहीं।