Gujarat Gram Panchayat Election Results 2021: गुजरात ग्राम पंचायत चुनाव के नतीजे घोषित किए जा रहे हैं। गुजरात ग्राम पंचायत चुनाव 2022 के लिए रविवार को हुए मतदान गुजरात राज्य में 8,686 ग्राम पंचायतों और 48,573 वार्डों के भाग्य का फैसला करेगा। राज्य चुनाव निकाय कीआधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, गुजरात में सरपंच चुनाव में 77.03 प्रतिशत मतदान हुआ। गुजरात पंचायत में वार्ड सदस्यों के चुनाव में 72.92 फीसदी मतदान हुआ। गुजरात पंचायत चुनाव 2022 के लिए मतदान 23,000 से अधिक बूथों पर 37,000 मतपेटियों का उपयोग करके हुआ। चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक 1.81 करोड़ से ज्यादा लोग वोट देने के योग्य थे।
छोटा उदयपुर जिले के सांखेड़ा तालुका के अपने पैतृक गांव कविता से सरपंच का चुनाव लड़ने वाली मुंबई की मॉडल ऐशरा पटेल मौजूदा उप सरपंच ज्योति सोलंकी से हार गईं। सोलंकी को जहां 539 वोट मिले, वहीं ऐशरा को 440 वोट मिले।
शाम 6 बजे तक 8,686 ग्राम पंचायतों में से 5,331 के परिणाम घोषित किए गए हैं।