लाइव टीवी
  • Hindi News
  • India News
  • Gyanvapi Masjid Case Verdict News Live Updates in Hindi Gyanvapi Masjid District Court Verdict Latest News Today
Live Blog

Gyanvapi Masjid Case Verdict Updates: ज्ञानवापी केस में अब 26 मई को अगली सुनवाई

Updated May 24, 2022 | 06:20 PM IST

Gyanvapi Masjid Case Verdict News, Gyanvapi Masjid District Court Faisla Latest News Updates:वाराणसी की जिला अदालत में सुनवाई खत्म हो चुकी है। सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को लंबित कार्यवाही को जिला न्यायाधीश, वाराणसी को "परीक्षण और सभी अंतःक्रियात्मक और सहायक कार्यवाही" के लिए स्थानांतरित करने का आदेश दिया था।

Loading ...
ज्ञावनापी मस्जिद फैसला अपडेट्स

Gyanvapi Masjid Case Verdict Updates: ज्ञानवापी मस्जिद-काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर विवाद पर दीवानी वाद की सुनवाई कर रही वाराणसी जिला अदालत में सुनवाई शुरू हो चुकी है। ज्ञानवापी मस्जिद के आयुक्त सर्वेक्षण रिपोर्ट पर आपत्तियां आमंत्रित की जाए या मस्जिद समिति के आदेश 7 नियम 11 के आवेदन पर सुनवाई की जाए. प्रथम। बार और बेंच ने बताया कि हिंदू चाहते थे कि आपत्तियां सुनी जाएं, जबकि मुसलमान चाहते थे कि O7R11 पर फैसला किया जाए।

वाराणसी की अदालत सोमवार को मामले की सुनवाई कर रही थी, जब सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को लंबित कार्यवाही को जिला न्यायाधीश, वाराणसी को "परीक्षण और सभी अंतःक्रियात्मक और सहायक कार्यवाही" के लिए स्थानांतरित करने का आदेश दिया था। सुनवाई मामले में आगे का रास्ता समझने के लिए थी और सुनवाई कैसे होगी। केवल पक्षकारों और उनके वकीलों ने ही कोर्ट रूम में प्रवेश की अनुमति दी।सुप्रीम कोर्ट ने पहले सिविल जज (सीनियर डिवीजन), वाराणसी के समक्ष लंबित "दीवानी मुकदमे में शामिल मुद्दों की जटिलता" को रेखांकित करते हुए शुक्रवार को कहा था कि सूट "उत्तर के एक वरिष्ठ और अनुभवी न्यायिक अधिकारी के समक्ष मुकदमा चलाया जाना चाहिए" प्रदेश उच्च न्यायिक सेवा ”

May 24, 2022  |  02:42 PM (IST)
26 मई को अब अगली होगी सुनवाई

मुस्लिम पक्ष. वहां कोई शिवलिंग नहीं, वहां फव्वारा है। जबकि हिंदू पक्ष ने कमीशन के वीडियो फुटेज देने की अपील की। 26 मई को अब अगली सुनवाई होगी। सबसे पहले इस बात पर सुनवाई होगी कि केस वाद योग्य है या नहीं

May 24, 2022  |  02:33 PM (IST)
ज्ञानवापी फैसले पर टिकी नजर

कोर्ट पहले क्या फैसला करेगा? हिंदू पक्ष के अनुरोध के अनुसार अधिवक्ता आयुक्तों की रिपोर्ट या मस्जिद की पश्चिमी दीवार पर उकेरी गई मूर्तियों की दैनिक प्रार्थना की मांग करने वाले हिंदू भक्तों द्वारा दायर मुकदमे की स्थिरता? क्या हिंदुओं को एडवोकेट कमिश्नरों द्वारा शूट किए गए 1,500 तस्वीरों और 10 घंटे की अवधि के वीडियो की कॉपी मिलेगी?  क्या प्रक्रिया का पालन किया जाएगा और समयरेखा, मामले को कैसे आगे बढ़ाया जाए। थोड़ी देर में ज्ञानवापी मामले में फैसला आ सकता है। जिला जज अपनी कुर्सी पर बैठ चुकेहैं। कुर्सी पर आसीन होने से पहले कोर्ट रूम को खाली कराया गया।कोर्ट रूम के बाहर भारी मात्रा में यूपी पुलिस के जवान मौजूद।सोमवार की तरह यूपी पुलिस के अधिकारी आज भी नामों की सूची के साथ मौजूद हैं।केवल मामले से संबंधित लोगों को ही अंदर जाने दिया जाएगा।कोर्ट रूम में अभी किसी को जाने नही दिया जा रहा है केवल 32 लोगो को कोर्ट में जाने दिया जाएगाहिन्दू पक्ष के वकील शिवम गौड़, महेंद्र प्रताप कोर्ट रूम में गए। हिन्दू पक्ष के वकील विष्णु शंकर जैन, पांच वादी महिलाएं सहित दूसरे वकील भी कोर्ट में गए।मुस्लिम पक्ष. वहां कोई शिवलिंग नहीं, वहां फव्वारा है। 

May 24, 2022  |  11:47 AM (IST)
बढ़ाई गई अदालत की सुरक्षा

ज्ञानवापी मामले में सुनवाई से पहले वाराणसी जिला अदालत की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। अदालत कई याचिकाओं के साथ साथ मुस्लिम पक्ष की उस अर्जी पर भी सुनवाई होगी जिसमें केस को वाद.योग्य नहीं माना गया है। 

May 24, 2022  |  10:01 AM (IST)
ओवैसी- अखिलेश यादव के खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई

ज्ञानवापी मस्जिद और काशी-विश्वनाथ मंदिर के नाम पर धार्मिक भावनाएं भड़काने के आरोप में असदुद्दीन ओवैसी और अखिलेश यादव के खिलाफ दायर याचिका पर वाराणसी की अदालत दोपहर 12 बजे  सुनवाई करेगी।  याचिकाकर्ता ने कहा था कि वाराणसी और अदालत का माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे नेताओं को इसका संज्ञान लेना चाहिए।

May 24, 2022  |  08:04 AM (IST)
क्या है पूजा अधिनियम 1991

1991 में लागू किया गये प्लेस ऑफ वर्शिप एक्ट के मुताबिक 15 अगस्त 1947 से पहले किसी भी धर्म के पूजा स्थल जो अस्तित्व में थे उसे किसी और पूजा स्थल से नहीं बदला जा सकता है। अगक किसी ने इस एक्ट का उल्लंघ किया तो उसक  उल्लंघन करने पर  जुर्माना और तीन साल तक की जेल का प्रावधान तत्कालीन पीएम पीवी नरसिंह राव लेकर आए थे। बाबरी मस्जिद और अयोध्या का मुद्दा उस समय छाया हुआ था। 

May 24, 2022  |  07:07 AM (IST)
'मस्जिद में शिवलिंग नहीं था'

समाजवादी पार्टी के सांसद शफीकुर रहमान बर्क ने दावा किया कि वाराणसी में ज्ञानवापी मस्जिद में कोई 'शिवलिंग' नहीं था और आगामी 2024 के संसदीय चुनावों के लिए भावनाओं को भड़काने के लिए इसके बारे में शब्द फैलाया गया था। “ये सभी हालात 2024 के चुनावों के कारण पैदा हो रहे हैं। अगर इतिहास में जाएं तो ज्ञानवापी मस्जिद में 'शिवलिंग' और कुछ नहीं था। यह सब गलत है।

May 24, 2022  |  07:02 AM (IST)
आपत्तियां बनाम O7R11 पर फैसला

ज्ञानवापी मस्जिद-काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर विवाद पर दीवानी वाद की सुनवाई कर रही वाराणसी जिला अदालत मंगलवार को आदेश देगी कि ज्ञानवापी मस्जिद के आयुक्त सर्वेक्षण रिपोर्ट पर आपत्तियां आमंत्रित की जाए या मस्जिद समिति के आदेश 7 नियम 11 के आवेदन पर सुनवाई की जाए.। बार और बेंच ने बताया कि हिंदू चाहते थे कि आपत्तियां सुनी जाएं, जबकि मुसलमान चाहते थे कि O7R11 पर फैसला किया जाए।

May 24, 2022  |  07:01 AM (IST)
कोर्ट के फैसले पर नजर

ज्ञानवापी मस्जिद मामले में सोमवार को गरमागर बहस हुई थी। इसका खास मकसद यह था कि आगे की सुनवाई किस तरह से जाए और क्या तरीका अपनाया जाए। बार और बेंच ने बताया कि कोर्ट तय करेगा कि किस आवेदन पर पहले सुनवाई होगी क्योंकि उसके सामने कई आवेदन हैं। बता दें कि मुस्लिम पक्ष का कहना है कि यह केस मेंटेनेबल नहीं है यानी कि केस का कोई आधार नहीं है। 

Chandrayaan 3