गत शुक्रवार को ज्ञानवापी मस्जिद का प्रबंधन देखने वाली अंजुमन इंतजामिया मस्जिद कमेटी की अर्जी पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने ज्ञानवापी के सभी मामलों को जिला अदालत में स्थानांतरित करने का आदेश दिया। कोर्ट ने कहा कि अब सभी मामले जिला जज देखेंगे। साथ ही कोर्ट ने कहा कि शिवलिंग की सुरक्षा पर उसका गत 17 मई का फैसला यथावत रहेगा। साथ ही कोर्ट ने वाराणसी के जिलाधिकारी को वजू के लिए मस्जिद में पानी की व्यवस्था करने का आदेश दिया। हिंदू पक्ष ने ज्ञानवापी मस्जिद में श्रृंगार गौरी की पूजा करने और वजू के पास की दीवार तोड़ने की मांग की है। वहीं, मुस्लिम पक्ष ने मस्जिद में यथास्थिति बरकरार रखने और वजूखाने का सील एरिया खोलने की मांग की है।
हिंदू पक्ष सर्वे रिपोर्ट मांग सकता है। कोर्ट रूम में सीता साहू, मंजू व्यास, रेखा पाठक और लक्ष्मी देवी मौजूद हैं। इन चारों के अलावा कोर्ट में 19 वकील उपस्थित हैं। 45 मिनट के बहस के बाद सुनवाई खत्म हो गई है। मंगलवार को इस मामले में फिर सुनवाई होगी। कोर्ट ने आज यूपी सरकार, हिंदू एवं मुस्लिम पक्ष की दलीलें सुनीं।