ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में आज चली सर्वे की कार्रवाई पूरी हो गई है जो करीब 5 घंटे से अधिक चली। आज सर्वे का दूसरा दिन था जिसे लेकर ज्ञानवापी और उसके आस पास सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए थे। कल फिर से सर्वे होगा। इससे पहले कल भी करीब चार घंटे ज्ञानवापी परिसर में सर्वे हुआ। सूत्रों की माने तो कल हुए सर्वे में ज्ञानवापी परिसर के अंदर से मंदिर होने के कई सबूत मिले हैं। सूत्रों के मुताबिक परिसर के अंदर मौजूद तहखानों के अंदर त्रिशूल, स्वास्तिक, प्राचीन शिलाएं, खंडित मूर्तियां और दिए रखने की जगह मिली है। हालांकि अभी कुछ भी पुख्ता नहीं है।
प्रतिवादी पक्ष के अधिवक्ता तौहीद खान ने बताया कि टीम ने रविवार को परिसर के अलावा तहखाने और कमरों में जाकर सर्वे का कार्य पूरा कर लिया है। उन्होंने कहा कि कुछ जांच शेष होने की वजह से बाकी कार्यवाही सोमवार को पूरी की जाएगी। वहीं हिंदू पक्ष के वकीलों ने अपना पक्ष मजबूत बताया