Happy Krishna Janmashtami 2022 Celebration in Mathura, Vrindavan India Updates: भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव का त्योहार त्योहार शुक्रवार को पूरे देशभर में धूमधाम से मनाया गया। भक्तों ने जन्माष्टमी का उत्सव मनाने के लिए घरों में खास तैयारी की थी। बहुत सारे भक्तों ने श्रीकृष्ण जन्मस्थली बांके बिहारी मंदिर जाकर जन्माष्टमी मनाई। चूंकि भगवान कृष्ण का जन्म अष्टमी तिथि पर मध्यरात्रि में हुआ था इसलिए जन्माष्टमी 18 अगस्त को मनाई जा रही है लेकिन उदया तिथि 19 अगस्त को भी है ऐसे में कुछ लोगों ने 19 अगस्त को भी ये त्योहार मनाया। लोगों के बीच जन्माष्टमी की बधाई देने का सिलसिला गुरुवार सुबह से ही शुरू हो गया था और लोग अपने प्रियजनों एवं करीबियों को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं एवं बधाई संदेश भेज रहे थे। वृंदावन, मथुरा सहित देश भर में भगवान श्रीकृष्ण के मंदिरों को रंगबिरंगी लाइटों से खूबसूरती से सजाया गया था।
Krishna Janmashtami 2022 Puja Vidhi, Muhurat: आज या कल, जानें कब है जन्माष्टमी की सही डेट - इस दिन रहेगा पूजा का सबसे उत्तम मुहूर्त
लोग भगवान श्रीकृष्ण की तस्वीरें एवं बधाई कोट्स सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश सरकार ने भी इस बार जन्माष्टमी को लेकर मथुर, वृंदावन सहित पूरे ब्रज क्षेत्र में विशेष तैयारी की है। श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों की सुविधाओं का विशेष ख्याल रखा जा रहा है। बांके बिहारी मंदिर प्रशासन ने भी श्रद्धालुओं को सुविधाओं के लिए इंतेजाम किए हैं।
Krishna Janmashtami 2022 Date, Puja Vidhi, Muhurat Live: कब है जन्माष्टमी? देखें श्री कृष्ण को प्रसन्न करने के लिए कैसे करें इस दिन पूजा, जानें शुभ मुहूर्त
उत्तर प्रदेश के मथुरा में जन्माष्टमी के अवसर पर कृष्ण जन्मभूमि मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ी।
जन्माष्टमी के अवसर पर राजधानी दिल्ली में स्थित श्री लक्ष्मीनागरायण बिरला मंदिर में श्रद्धालु दर्शन करने के लिए पहुंचे।