नई दिल्ली/हाथरस: हाथरस मामले को लेकर देशभर में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं और इसे लेकर राजनीति भी तेज हो गई है। आज भी कुछ राजनेताओं के हाथरस जाने की योजना है जिसमें राष्ट्रीय लोक दल के जयंत चौधरी और भीम आर्मी के मुखिया चंद्रशेखर शामिल हैं। वहीं कांग्रेस इस मामले को लेकर सरकार पर लगातार हमलावर है। पीड़िता का परिवार इस मामले में जहां न्यायिक जांच की मांग रहा है वहीं यूपी सरकार ने इसे सीबीआई के हैंडओवर कर दिया है।
हाथरस घटना के खिलाफ और पीड़ित परिवार के समर्थन में दिल्ली के नरेला में स्थानीय लोगों मे कैंडल मार्च किया और आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की। स्थानीय लोगों का कहना है कि जिस तरह से पीड़ित परिवार के साथ शासन और प्रशासन दबाव बना रहा है वो निंदनीय है।
भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर ऊर्फ रावण ने कहा कि वो पीड़िता को अपने घर ले जाना चाहते हैं, यही नहीं पीड़ित परिवार को वाई श्रेणी की सुरक्षा दी जाए। सरकार बेटी बेटी में फर्क कैसे कर सकती है। सरकार और सीबीआई पर परिवार को भरोसा नहीं। हाथरस में जगह जगह पंचायतें चल रही हैं और पीड़ित परिवार सुरक्षित नहीं है। उनकी सरकार से मांग है कि इस मामले की जांच सुप्रीम कोर्ट के अवकाश प्राप्त न्यायाधीश के कराई जाए