दिल्ली चुनाव का प्रचार अंतिम दौर में है। हर पार्टी जोर-शोर से प्रचार में लगी हुई है और अपनी पूरी ताकत झोंक रही है। वहीं आज न्यूजीलैंड और भारत के बीच सीरीज का पहला वनडे खेला गया जिसमें टीम इंडिया को हार का मुंह देखना पड़ा। यहां हम आपको दिनभर हर क्षेत्र की बड़ी और प्रमुख खबरें बताएंगे:
विशेष आयुक्त (खुफिया) प्रवीर रंजन ने बुधवार को बताया कि पूछताछ के दौरान शाहीन बाग में गोली चलाने वाले कपिल गुर्जर ने स्वीकार किया है कि वह और उसके पिता आम आदमी पार्टी से जुड़े हैं।
NZvsIND: पहले वनडे में न्यूजीलैंड ने भारत को 4 विकेट से हराया। 348 रनों के लक्ष्य को न्यूजीलैंड ने 48.1 ओवर में 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया। रॉस टेलर 109 रन बनाकर नाबाद रहे।