नई दिल्ली : कोरोना संकट देशभर में गहराता जा रहा है। संक्रमण के रोजाना मामले करीब 3 लाख हो गए हैं, जो चिंता बढ़ाने वाला है। इस बीच कई राज्यों में ऑक्सीजन की कमी से मरीजों के दम तोड़ने की रिपोर्ट भी सामने आ रही है तो अस्पतालों में मरीजों और उनके परिजनों को बेड की कमी से भी जूझना पड़ रहा है। पॉजिटिविटी रेट में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है तो रिकवरी रेट लगातार कम हो रहा है। यहां पढ़ें कोरोना वायरस से जुड़े ताजा अपडेट्स :
आज तक राज्य में कुल 40,94,840 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है जबकि संक्रमण से कुल 62,479 लोगों की मौत हुई है। महाराष्ट्र में 18 अप्रैल को संक्रमण के 68,631 नए मामले आए थे जो एक दिन में सबसे ज्यादा संख्या है। 568 लोगों की मौत में से 309 लोगों की मौत पिछले 48 घंटों में हुई है जबकि 158 लोगों की मौत पिछले सप्ताह हुई है, बाकी बचे लोगों की मौत दो सप्ताह पहले की है। राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 6,99,858 हो गयी है। मुंबई में 7,367 नए मामले आए हैं और संक्रमण से और 75 लोगों की मौत हुई है। शहर में अभी तक कुल 6,09,080 लोगों के संक्रमित होने और संक्रमण से 12,583 लोगों की मौत होने की पुष्टि हुई है।
पिछले 24 घंटों में COVID 19 के 13,105 मामले सामने आए। 5,010 लोग डिस्चार्ज हुए और 137 लोगों की मौत हुई।
कुल मामले: 4,53,836
कुल डिस्चार्ज: 3,55,875
सक्रिय मामले: 92,084
कुल मृत्यु: 5,877
कुल टीकाकरण: 1,08,59,073