देश आज 73वां गणतंत्र दिवस समारोह मना रहा है, जिस दौरान राजपथ पर शानदार परेड का आयोजन किया गया है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने यहां तिरंगा फहराया। इस दौरान 21 तोपों की सलामी दी गई। परेड के दौरान भरत की सैन्य ताकत की झलक देखने को मिली। कोविड-19 महामारी की तीसरी लहर के बीच इस बार गणतंत्र दिवस समारोह मनाया जा रहा है, जिसके मद्देनजर लगातार दूसरी बार कोई विदेशी मेहमान इसमें मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल नहीं हुए। मेहमानों की संख्या भी घटाई गई है, पर गणतंत्र दिवस समारोह की भव्यता अलग ही अनुभूति प्रदान करने वाली है, जब देश के अलग-अलग हिस्सों की सांस्कृतिक विरासत की झलक भी देखने को मिली।
राजपथ पर राष्ट्रगान के साथ हुआ गणतंत्र दिवस समारोह का समापन हो गया, जिसके बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का काफिला राष्ट्रपति भवन की ओर चल पड़ा। इस मौके पर आजादी के 75 साल होने पर 75 विमानों ने फ्लाईपास्ट किया। पहली बार पायलट के कॉकपिट से तस्वीरें दिखीं।
राजपथ पर सीमा सुरक्षा बल की सीमा भवानी, साहस और शौर्य के साथ संतुलन की कला का अद्भुत प्रदर्शन