Maharashtra Kolhapur North By Election Result 2022 Live, Maharashtra Kolhapur North Bypoll Results 2022: कोल्हापुर नॉर्थ सीट पर मुख्य मुकाबला राज्य में महाविकास अघाड़ी नीत सरकार के घटक दल कांग्रेस और विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बीच था, इस सीट के चुनाव नतीजे पर सभी की नजरें थीं। जिला प्रशासन के अनुसार, 2.90 लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। इसके लिए 357 मतदान केंद्र बनाए गए थे, 2019 के विस चुनाव इस सीट पर 51.97 प्रतिशत वोट पड़े थे, इस चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार जाधव ने शिव सेना के राजेश विनायक को 15199 वोटों के अंतर से हराया था। इस संसदीय क्षेत्र से शिवसेना के संजय सदाशिवराव मांडिक सांसद हैं। उन्होंने राष्ट्रवादी कंग्रेस पार्टी के धनंजय भीमराव महाडिक को हराया था।
इस सीट पर बीते 12 अप्रैल को मतदान हुआ था, कांग्रेस के विधायक चंद्रकांत जाधव की मौत के बाद यह उपचुनाव हुआ है इस सीट पर कांग्रेस और शिवसेना का वर्चस्व है वहीं महाराष्ट्र बीजेपी के अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने कहा कि जनता ने जो फैसला दिया है उसे हम मान्य करते हैं। पाटिल ने कहा कि इस चुनाव में एक तरफ अकेली बीजेपी थी और दूसरी तरफ तीन दलों वाली महाविकास अघाड़ी की उम्मीदवार जयश्री जाधव थीं।
महाराष्ट्र के कोल्हापुर उपचुनाव की सीधी टक्कर कांग्रेस की जयश्री जाधव और बीजेपी के सत्यजीत कदम के बीच में थी। मतगणना की शुरुआत से लेकर आखिर तक जयश्री जाधव ने अच्छी खासी बढ़त बनाई हुई थी। इस चुनाव में जयश्री जाधव को 96226 वोट मिले हैं जबकि बीजेपी प्रत्याशी को 77426 वोट हासिल हुए हैं।