Maharashtra Shiv Sena Split News, Political Crisis and Eknath Shinde: महाराष्ट्र का सियासी संकट फिलहाल खत्म होता हुआ नजर नहीं आ रहा है। गुवाहाटी के होटल में जमे शिंदे कैंप का सबसे नया वीडियो आया है इस वीडियो में एकनाथ शिंदे होटल की लॉबी में अपने समर्थकों के साथ दिख रहे हैं। वहीं मुंबई में उद्धव ठाकरे लगातार शिवसैनिकों से संपर्क बनाए हुए हैं। इन सबके बीच एकनाथ शिंद की शुक्रवार की रात वडोदरा में देंवेंद्र फणनवीस से हुई मुलाकात के बाद बीजेपी की भी इस प्रकरण में एंट्री हो गई है।
महाराष्ट्र के गृह मंत्री का कार्यालय ने कहा कि महाराष्ट्र पुलिस सतर्क है और किसी भी कानून और व्यवस्था के मुद्दे से निपटने के लिए तैयार है, जो (यदि हो तो) उत्पन्न होता है। राज्य के विभिन्न हिस्सों में निषेधाज्ञा लागू है। शांति भंग करने की कोशिश करने वाले किसी भी व्यक्ति से कानून के अनुसार निपटा जाएगा। आज राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति में व्यवधान की कोई बड़ी घटना नहीं हुई है। गुवाहाटी गए सभी विधायकों के कार्यालय, आवास पर पर्याप्त सुरक्षा प्रदान की गई है। गुवाहाटी गए विधायकों की कभी भी सुरक्षा नहीं हटाई गई।