Maharashtra Shiv Sena Split News, Supreme Court Hearing and Eknath Shinde News Live Updates: सूत्रों के हवाले से ये खबर है कि अगर महाराष्ट्र में बीजेपी और शिंदे गुट की सरकार बनी तो देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री होंगे और एकनाथ शिंदे महाराष्ट्र के डिप्टी CM बन सकते हैं। शिवसेना और बीजेपी मिलकर सरकार बना सकती हैं। यह शिवसेना एकनाथ शिंदे की शिवसेना होगी। रिपोर्ट के मुताबिक एकनाथ शिंदे अलग से पार्टी नहीं बनाएंगे बल्कि चुनाव आयोग के सामने शिवसेना पर अपना दावा ठोकेंगे। शिंदे गुट जल्द ही वरिष्ठ वकीलों से राय लेने के बाद फ्लोर टेस्ट की मांग करेंगे। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक शिंदे गुट के दो विधायक जल्द ही मुंबई पहुंचेंगे और राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात करेंगे। इसके बाद वे उद्धव सरकार के अल्पमत में होने की जानकारी देंगे। इस बात की संभावना जताई जा रही है कि राज्यपाल विधानसभा में फ्लोर टेस्ट के लिए बैठक बुलाएंगे और प्रोटेम स्पीकर की नियुक्ति करेंगे। यहां जानिए महाराष्ट्र की हर हलचल पर ताजा अपडेट्स-
बाला साहेब की शिवसेना दाऊद इब्राहिम से सीधा संबंध रखने वालों का समर्थन कैसे कर सकती है: एकनाथ शिंदे
देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि हमने महाराष्ट्र के राज्यपाल को एक पत्र दिया है जिसमें तत्काल फ्लोर टेस्ट की मांग की गई है।