Parliament Monsoon Session: मंगलवार को हुई सर्वदलीय बैठक में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने श्रीलंका संकट के बारे में विपक्षी दलों के नेताओं को अवगत कराया। संसद के दूसरे दिन विपक्ष बढ़ती महंगाई पर तत्काल चर्चा कराए जाने की मांग की। सत्र के पहले दिन विपक्ष ने महंगाई एवं जीएसटी रेट में वृद्धि पर हंगामा किया जिसके बाद दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित हो गई। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने साफ कर दिया है कि उनकी पार्टी बैंक सेल विधेयक का विरोध करेगी। कांग्रेस नेता का कहना है कि सरकारी बैंकों को ऐसा बनाना चाहिए कि वे मुश्किल वक्त का सामना कर सकें। राष्ट्रीय जनता दल के सांसद मनोज झा ने अग्निपथ योजना पर चर्चा करने के लिए राज्यसभा में स्थगन प्रस्ताव दिया है।
सोमवार सुबह लोकसभा की बैठक तीन नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाने के साथ आरंभ हुई। इसके बाद जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे, संयुक्त अरब अमीरात के पूर्व राष्ट्रपति शेख खलीफा बिन जायद अल नाहयान, केन्या के पूर्व राष्ट्रपति मवाई किबाकी तथा कुछ दिवंगत पूर्व सांसदों को श्रद्धांजलि देने के बाद बैठक अपराह्न 2 बजे तक के लिये स्थगित कर दी गई। उधर, राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होने के करीब एक घंटे के अंदर ही विभिन्न मुद्दों पर विपक्षी सदस्यों के हंगामे तथा राष्ट्रपति चुनाव के लिए आज हो रहे मतदान के कारण दिन भर के लिए स्थगित कर दी गई।
संसद की एक समिति ने मंगलवार को कहा कि सरकार को खाद्यान्न की विकेंद्रीकृत खरीद (डीसीपी) व्यवस्था अपनाने के लिए और राज्यों को प्रोत्साहित करने को लेकर ‘‘सक्रियता से कदम’’ उठाने चाहिए। डीसीपी योजना के तहत, खाद्यान्न की खरीद और वितरण राज्य सरकारें स्वयं करती हैं। इसके अंतर्गत आने वाले राज्य, सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) और केंद्र सरकार की अन्य कल्याणकारी योजनाओं के तहत खाद्यान्न जारी करने के लिये उसकी खरीद और भंडारण करती हैं।
मानसून सत्र के दौरान संसद में कम से कम 16 और सीएजी रिपोर्ट पेश की जाएंगी।