PM Narendra Modi UP's Kushinagar visit : कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट 589 एकड़ में फैला है और इसके निर्माण में 260 करोड़ रुपए की लागत आई है। इसे आधुनिक साज-सज्जा का रूप दिया गया है। एयरपोर्ट पर चार बड़े हवाई जहाज एक साथ खड़े किए जा सकते हैं। इसका रनवे 3200 मीटर लंबा है। पीएम ने बुधवार को यहां 281.45 करोड़ रुपये की लागत से बने राजकीय मेडिकल कॉलेज का भी शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 2022-23 के सत्र से यहां एमबीबीएस की 100 सीटों पर प्रवेश सुनिश्चित करने का लक्ष्य तय किया है। इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी 180.66 करोड़ रुपये की 12 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण किया। एयरपोर्ट के उद्घाटन के समय राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, सीएम आदित्यनाथ, कई केंद्रीय मंत्री, कुशीनगर के सांसद विजय दुबे सहित जिले के विधायक मौजूद थे।
पीएम ने कहा कि डबल इंजन की सरकार यहां किसानों से खरीद के नए रिकॉर्ड स्थापित कर रही है। UP के किसानों के ही बैंक अकाउंट में अभी तक लगभग 80,000 करोड़ रुपए उपज की खरीद के पहुंच चुके हैं। पीएम किसान सम्मान निधि से UP के किसानों के बैंक खाते में 37,000 करोड़ रुपए से अधिक राशि जमा की जा चुकी है। हमारी गौरवशाली सिख गुरु परंपरा का भी उत्तर प्रदेश से गहरा जुड़ाव रहा है। आगरा में ‘गुरु का ताल’ गुरुद्वारा आज भी गुरु तेगबहादुर जी की महिमा का, उनके शौर्य का गवाह है जहां पर उन्होंने औरंगजेब को चुनौती दी थी। उत्तर प्रदेश एक ऐसा प्रदेश है जहां पग-पग पर तीर्थ हैं, और कण-कण में ऊर्जा है। वेदों और पुराणों को कलमबद्ध करने का काम यहाँ के नैमिषारण्य में हुआ था। अवध क्षेत्र में ही, यहां अयोध्या जैसा तीर्थ है।
पीएम ने कहा कि केंद्र सरकार ने एक और योजना शुरू की है जो भविष्य में उत्तर प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में समृद्धि का नया द्वार खोलने वाली है। इस योजना का नाम है- पीएम स्वामित्व योजना। इसके तहत गांव के घरों की घरौनी यानि घरों का मालिकाना दस्तावेज़ देने का काम शुरु किया है। 2017 से पहले जो सरकार यहां पर थी, उसकी नीति थी- माफिया को खुली छूट, खुली लूट। आज योगी जी के नेतृत्व में यहां माफिया माफी मांगता फिर रहा है और सबसे ज्यादा दर्द भी माफियावादियों को हो रहा है।