PM Narendra Modi Birthday, PM Modi National Logistic Policy, Kuno National Park Cheetah Launch News Updates: राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (रालोसपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री पशुपति कुमार पारस ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ उनके तस्वीर के सामने 72 पौंड का केक काटकर धूम-धाम से मनाया। इस अवसर पर पशुपति कुमार पारस ने प्रधानमंत्री के लंबे एवं दीघार्यु जीवन की कामना की और कहा कि हम लोग की चाहत है, प्रधानमंत्री मोदी 100 वर्ष से भी ज्यादा आयु को प्राप्त करें। पारस ने कहा कि हमने तो साक्षात पृथ्वी पर भगवान के दर्शन नहीं किए है, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी साक्षात भगवान के दूसरे रूप में आज देश के तरक्की, देश के उन्नति एवं देशवासियों के कल्याण के लिए उन्होंने अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया है।
पारस ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि देश में विपक्ष पूरी तरह से खंड-खंड में बंटा हुआ है, विपक्ष कभी एकजुट नहीं हो सकता है। विपक्ष में दर्जनों चेहरे प्रधानमंत्री के उम्मीदवार हैं सब के सब प्रधानमंत्री बनने का ' मुंगेरीलाल के हसीन सपने' देख रहे हैं। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि 2029 तक प्रधानमंत्री पद का देश में कोई वैकेंसी नहीं है। उन्होंने मुख्यमंत्री पर कटाक्ष करते हुए कहा कि नीतीश कुमार विपक्ष को यह सलाह दे कि विपक्ष 2024 करने के बजाय 2034 के लोकसभा चुनाव की तैयारी में अपना ध्यान केन्द्रित करें। इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सांसद प्रिंस राज ने भी प्रधानमंत्री के दीघार्यु जीवन की कामना की और कहा कि देश के प्रधानमंत्री मोदी ने भारत देश को श्रेष्ठ भारत बनाने की दिशा में तथा गरीब कल्याण, सुशासन, विकास, राष्ट्र सुरक्षा एवं उनके ऐतिहासिक कामों से देश को पुन: सर्वोच्च स्थान पर आसीन किया है।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके 72वें जन्मदिन पर बधाई दी। प्रधानमंत्री की मुखर आलोचक बनर्जी ने उनके अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना की। तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सुप्रीमो ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को उनके 72वें जन्मदिन पर हार्दिक बधाई। मैं ईश्वर से आपके अच्छे स्वास्थ्य और खुशहाली की कामना करती हूं।’’ मोदी ने शनिवार को नामीबिया से लाए गए चीतों को मध्य प्रदेश के कुनो राष्ट्रीय उद्यान (केएनपी) में एक विशेष बाड़े में छोड़ा। प्रधानमंत्री ने अपने जन्मदिन के अवसर पर इन जानवरों को बाड़े में छोड़ने के बाद एक पेशेवर कैमरे से उनकी कुछ तस्वीरें भी लीं।
वह आगे बोले- पिछली शताब्दी के भारत और इस शताब्दी के नए भारत में एक बहुत बड़ा अंतर हमारी नारी शक्ति के प्रतिनिधित्व के रूप में आया है। आज के नए भारत में पंचायत भवन से लेकर राष्ट्रपति भवन तक नारीशक्ति का परचम लहरा रहा है। आजादी की लड़ाई में देश की बेटियां किसी से पीछे नहीं रही हैं...जिस भी सेक्टर में महिलाओं का प्रतिनिधित्व बढ़ा है। उस क्षेत्र में उस कार्य में सफलता अपने आप तय हो जाती है। स्वच्छ भारत अभियान की सफलता इसका बेहतरीन उदाहरण है, जिसको महिलाओं ने नेतृत्व दिया है।