PM Modi interview today: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण की वोटिंग से एक दिन पहले न्यूज एजेंसी ANI को इंटरव्यू दिया है। उन्होंने हर मुद्दे पर अपना पक्ष रखा है। पीएम मोदी ने कहा कि मैं इस चुनाव में सभी राज्यों में देख रहा हूं कि भाजपा के प्रति लहर है, भारी बहुमत से भाजपा जीतेगी। हमें सेवा का मौका इन सभी 5 राज्यों की जनता देगी। जिन राज्यों ने हमें सेवा का मौका मिला है उन्होंने हमें परखा है, हमारे काम को देखा है। आज भाजपा पंजाब में सबसे विश्वसनीय पार्टी बनकर उभरी है। समाज जीवन के बहुत से वरिष्ठ लोग, राजनीति के बहुत बड़े महारथी भी अपने पुराने दल छोड़कर भाजपा में शामिल हुए हैं... हमने छोटे किसानों के लिए जो काम किया है, उसकी पंजाब में जबरदस्त पहुंच है।
कोरोना बहुरुपिया है, हमें जागरुक रहना होगा। शुरू में राज्यों ने लॉकडाउन लगाना शुरू किया था, बाद में केंद्र को लॉकडाउन का फैसला लेना पड़ा। कोविड महामारी के समय WHO ने कहा था कि जो जहां है वो वहीं रहे। कांग्रेस पार्टी ने फ्री टिकट देकर लोगों को प्रोत्साहित किया कि जाइए। दिल्ली में आम आदमी पार्टी के नेताओं ने जीपों में जाकर झोपड़ियों में लोगों को कहा है कि आप जल्दी जाइए यहां लॉकडाउन हो रहा है।
जाति-धर्म की राजनीति से बाहर आना चाहिए। बीजेपी 'सबका साथ, सबका विकास' के मंत्र पर काम करती है। समाज के दबे कुचले वर्ग की चिंता करते हैं। हमनें अपने सिद्धांतों को कभी बदला नहीं है।