PM Modi Prayagraj visit : यह कार्यक्रम महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए विशेष रूप से जमीनी स्तर पर, उन्हें आवश्यक कौशल, प्रोत्साहन और संसाधन प्रदान करने के प्रधानमंत्री मोदी के दृष्टिकोण के अनुरूप आयोजित किया गया। पीएम ने स्वयं सहायता समूह (एसएचजी) के खातों मे 1000 करोड़ रुपये की राशि हस्तांतरित की, जिससे लगभग 16 लाख महिला सदस्यों को लाभ पहुंचेगा। यह हस्तांतरण दीनदयाल उपाध्याय योजना- राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (डीएवाई) के तहत किया गया ,जिसमें 80,000 एसएचजी को प्रति एसएचजी 1.10 लाख रुपये का सामुदायिक निवेश कोष (सीआईएफ) प्राप्त होगा और 60,000 एसएचजी को प्रति एसएचजी 15,000 रुपये की चक्रीय (रिवॉल्विंग) निधि प्राप्त होगी।
PM Modi Prayagraj visit Updates :
पीएम ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत करोड़ों शौचालय बनने से, उज्जवला योजना के तहत गरीब से गरीब बहनों को गैस कनेक्शन की सुविधा मिलने से, घर में ही नल से जल आने से बहनों के जीवन में सुविधा भी आ रही है और उनकी गरिमा में भी वृद्धि हुई है
पीएम ने कहा कि उत्तर प्रदेश की महिलाओं ने, माताओं-बहनों-बेटियों ने ठान लिया है- अब वो पहले की सरकारों वाला दौर, वापस नहीं आने देंगी। डबल इंजन की सरकार ने यूपी की महिलाओं को जो सुरक्षा दी है, जो सम्मान दिया है, उनकी गरिमा बढ़ाई है, वो अभूतपूर्व है। हमें गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण, गर्भावस्था के दौरान पोषण पर ध्यान दिया। सरकार पांच हजार रुपए गर्भवती महिलाओं को देती आई है। बेटियां ठीक से पढ़ाई कर सकें। उन्हें स्कूल न छोड़ना पड़ा, इस पर भी हमारी सरकार ने लगातार काम किया है। स्कूल में शौचालय का निर्माण, सैनिटरी नैपकीन की व्यवस्था करने में पीछे नहीं रही है। स्कूली बच्चियों के बैंक खाते खोले गए हैं।