राहुल गांधी लगातार दूसरे दिन मंगलवार सुबह 11 बजकर पांच मिनट पर एपीजे अब्दुल कलाम रोड स्थित ईडी के मुख्यालय पहुंचे थे। उनकी बहन और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी उनके साथ थीं। अधिकारियों ने बताया कि कानूनी औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद 11 बजकर 30 मिनट पर राहुल गांधी से पूछताछ शुरू की गई। करीब चार घंटे की पूछताछ के बाद राहुल गांधी दोपहर लगभग तीन बजकर 30 मिनट पर बाहर निकले और इसके एक घंटे के बाद फिर से ईडी कार्यालय पहुंच गए। ईडी ने कांग्रेस नेता से सोमवार को 10 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की थी। इसके बाद ईडी ने उनसे मंगलवार को दोबारा पेश होने के लिए कहा था। ईडी धन शोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) की धाराओं के तहत राहुल गांधी का बयान दर्ज कर रही है। इसी मामले में ईडी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को 23 जून को पेश होने के लिए कहा है। सोनिया गांधी कोरोना वायरस संक्रमण के कारण अस्वस्थ हैं और फिलहाल सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती हैं।
नेशनल हेराल्ड केस में राहुल गांधी से मंगलवार को भी करीब 10 घंटे तक पूछताछ हुई। ईडी ने एक बार फिर पूछताछ के लिए आज तीसरे दिन बुलाया है। बताया जा रहा है कि राहुल गांधी के जवाबों से ईडी संतुष्ट नहीं है। ऐसे कई सवाल हैं जो ईडी जानना चाहती है। बता दें कि बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा था कि राहुल गांधी सच बोलना ही नहीं चाहते हैं। अगर वो सच बयां कर देते तो इतनी लंबी पूछताछ की जरूरत ही नहीं पड़ती।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी प्रवर्तन निदेशालय के कार्यालय से निकल गए हैं। दूसरे दिन भी उनसे लंबी पूछताछ हुई। अब उनसे बुधवार को लगातार तीसरे दिन पूछताछ होगी। उन्हें सुबह 11 बजे बुलाया है।