राजस्थान के चूरू जिले की सरदारशहर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव की मतगणना खत्म हो गई है और कांग्रेस ने शानदार जीत हासिल की है। वोटों की गिनती चूरू के राजकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय में हुई जहां सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे। शुरूआत से ही कांग्रेस उम्मीदवार अनिल शर्मा ने अपनी बढ़त बनाए रखी जो अंत तक कायम रही। मतगणना स्थल के अंदर और बाहर कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं। सरदारशहर विधानसभा उपचुनाव के लिए सोमवार को हुए मतदान में 72 प्रतिशत से अधिक वोट पड़े थे। यह सीट कांग्रेस विधायक भंवर लाल शर्मा के निधन के कारण खाली हुई थी। जानिए सीट से जुड़ा हर अपडेट
15वें राउंड की काउंटिंग के बाद अनिल शर्मा ने 26696 मतों की बढ़त के साथ शानदार जीत दर्ज की। अनिल शर्मा की जीत को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की जीत के रूप में भी देखा जा रहा है।
सरदाशहर विधानसभा उपचुनाव में 13 राउंड की काउंटिंग पूरी हो गई है और कांग्रेस की लीड अब 30 हजार वोटों से अधिक हो गई है। कांग्रेस के अनिल शर्मा चुनाव जीतने के नजदीक हैं।