Rajasthan ZP, Panchayat Samiti Election Result 2021:राजस्थान के अलवर और धौलपुर जिलों में जिला परिषद और पंचायत समिति चुनाव के लिए वोटों की गिनती हो गई है। मतों की गिनती सुबह नौ बजे शुरू हुई थी और शाम तक अंतिम तस्वीर साफ हो गई है। दोनों जिलों में कांग्रेस को जीत मिली है। बीजेपी को बड़ा झटका लगा है। विशेष रूप से अलवर और धौलपुर जिला परिषद और पंचायत समिति के सदस्यों के चुनाव तीन चरणों में हुए थे। पहले और दूसरे चरण का मतदान क्रमश: 20 अक्टूबर और 23 अक्टूबर को हुआ था। राज्य निर्वाचन आयोग के प्रवक्ता के अनुसार तीसरे चरण में कुल 65.23 प्रतिशत मतदान हुआ था, अलवर जिले के किशनगढ़ बास में सर्वाधिक 69.98 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था।
धौलपुर में जिला परिषद की 23 सीटों के चुनाव में कांग्रेस ने 17 पर कब्जा किया। बीजेपी महज 06 सीटों पर ही जीत पाई।
अलवर में पंचायत समिति के 352 वार्ड के चुनाव में कांग्रेस ने 134 वार्ड में जीत दर्ज की है। बीजेपी 120 वार्ड में जीती। बीएसपी और निर्दलीयों ने भी 97 वार्ड में जीत दर्ज की है।