लाइव टीवी
  • Hindi News
  • India News
  • Rajasthan ZP Panchayat Samiti Election Result 2021 Alwar Dholpur Zilla Parishad Panchayat Election Chunav Results 2021 LIVE news updates
Live Blog

Rajasthan Election Results 2021: अलवर और धौलपुर में जीती कांग्रेस, बीजेपी को झटका

Updated Nov 02, 2021 | 08:45 AM IST

Rajasthan ZP, Panchayat Samiti Election Result 2021: अलवर और धौलपुर जिला परिषद और पंचायत समिति के सदस्यों के लिए चुनाव परिणाम आ गए है। मतदान क्रमश: 20 अक्टूबर और 23 अक्टूबर को हुआ था।

Loading ...
राजस्थान जिला पंचायत, पंचायत चुनाव Election Results 2021

Rajasthan ZP, Panchayat Samiti Election Result 2021:राजस्थान के अलवर और धौलपुर जिलों में जिला परिषद और पंचायत समिति चुनाव के लिए वोटों की गिनती हो गई है। मतों की गिनती सुबह नौ बजे शुरू हुई थी और शाम तक अंतिम तस्वीर साफ हो गई है। दोनों जिलों में कांग्रेस को जीत मिली है। बीजेपी को बड़ा झटका लगा है। विशेष रूप से अलवर और धौलपुर जिला परिषद और पंचायत समिति के सदस्यों के चुनाव तीन चरणों में हुए थे। पहले और दूसरे चरण का मतदान क्रमश: 20 अक्टूबर और 23 अक्टूबर को हुआ था। राज्य निर्वाचन आयोग के प्रवक्ता के अनुसार तीसरे चरण में कुल 65.23 प्रतिशत मतदान हुआ था, अलवर जिले के किशनगढ़ बास में सर्वाधिक 69.98 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था।

Oct 29, 2021  |  06:48 PM (IST)
धौलपुर जिला परिषद रिजल्ट

धौलपुर में जिला परिषद की 23 सीटों के चुनाव में कांग्रेस ने 17 पर कब्जा किया। बीजेपी महज 06 सीटों पर ही जीत पाई।

Oct 29, 2021  |  06:48 PM (IST)
अलवर पंचायत समिति रिजल्ट

अलवर में पंचायत समिति के 352 वार्ड के चुनाव में कांग्रेस ने 134 वार्ड में जीत दर्ज की है। बीजेपी 120 वार्ड में जीती। बीएसपी और निर्दलीयों ने भी 97 वार्ड में जीत दर्ज की है।

Oct 29, 2021  |  06:44 PM (IST)
धौलपुर में पंचायत समिति रिजल्ट

धौलपुर में पंचायत समिति की 140 सीटों के चुनाव में कांग्रेस ने 73 सीटें जीतीं। बीजेपी 38 सीटें ही जीत पाई। बीएसपी और अन्य ने 29 सीटें जीतीं।
 

Oct 29, 2021  |  06:44 PM (IST)
धौलपुर जिला परिषद रिजल्ट

धौलपुर में जिला परिषद की 23 सीटों के चुनाव में कांग्रेस ने 17 पर कब्जा किया। बीजेपी को सिर्फ 06 सीटें मिलीं। 

Oct 29, 2021  |  06:39 PM (IST)
बीजेपी को झटका, अलवर और धौलपुर जीती कांग्रेस

कांग्रेस ने अलवर और धौलपुर में हुए पंचायत चुनाव में बीजेपी को हरा दिया है। 
 

Oct 29, 2021  |  04:36 PM (IST)
अलवर में 134 वार्ड में कांग्रेस की जीत

राजस्‍थान के अलवर में 352 वार्ड्स के लिए चुनाव हुए हैं, जिनमें से कांग्रेस को 134 सीटों पर जीत मिली है, जबकि बीजेपी ने 119 सीटों पर जीत हासिल की है। 98 सीटें अन्‍य के खाते में गई हैं।

Oct 29, 2021  |  04:16 PM (IST)
कांग्रेस में जश्‍न का माहौल

अलवर में पंचायती राज चुनाव में कांग्रेस को लगातार बढ़त मिल रही है, जिसके बाद पार्टी कार्यकर्ताओं में जश्‍न का माहौल है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने फूलबाग पहुंचकर पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह का फूलमालाओं से स्‍वागत किया। यहां ढोल नंगाड़ो के साथ पार्टी के कार्यकर्ता आतिशबाजी कर जश्‍न मना रही है। उत्साहित कांग्रेसियो ने लड्डू भी बांटे।

Oct 29, 2021  |  03:33 PM (IST)
सरमथुरा में निर्दलीय प्रत्‍याशियों का दबदबा

सरमथुरा पंचायत समिति की बात करें तो यहां कुल 15 वार्ड हैं, जिनमें निर्दलीयों का दबदबा रहा। यहां 8 सीटों पर निर्दलीयों ने कब्‍जा किया है, जबकि कांग्रेस के खाते में 4 और बीजेपी के खाते में 2 सीट गई है। 1 पर बीएसपी को जीत मिली है।

Oct 29, 2021  |  03:03 PM (IST)
सैपऊ पंचायत समिति के परिणाम

अगर सैपऊ पंचायत समिति की बात करें तो यहां तस्वीर कुछ इस तरह है।  कांग्रेस - 9,बीजेपी - 14,बीएसपी - 2,निर्दलीय - 2, इन नतीजों से साफ इस पंचायत समिति में बीजेपी अपना दबदबा कायम रखने में कामयाब रही है।

Oct 29, 2021  |  02:33 PM (IST)
2 जिला, 72 जिला परिषद और 492 पंचायत समिति के लिए मतगणना

 2 जिलों के 72 जिला परिषद सदस्य, 492 पंचायत समिति सदस्यों के लिए चुनाव होना था। इनमें से 2 जिला परिषद सदस्य और 13 पंचायत समिति सदस्य निर्विरोध चुने गए थे। जबकि पंचायत समिति उमरैण के 1 निर्वाचन क्षेत्र में नामांकन पत्र सही नहीं पाए जाने के कारण पद खाली रह गया था। 62.07 फीसद वोटर्स ने वोटिंग राइट का उपयोग किया। 

Oct 29, 2021  |  02:03 PM (IST)
धौलपुर के बाड़ी और राजाखेड़ा के नतीजे

बाड़ी पंचायत
कुल वार्ड:-25,बीजेपी - 4,कांग्रेस - 18,निर्दलीय - 3
राजाखेड़ा पंचायत
कुल वार्ड - 25,बीजेपी - 4,कांग्रेस - 19,निर्दलीय - 2

Oct 29, 2021  |  01:48 PM (IST)
नतीजे, कांग्रेस और बीजेपी दोनों के लिए अहम

जिला पंचायत और पंचायत चुनाव को सियासी तौर पर अहम माना जा रहा है। सत्ता और विपक्ष दोनों एक दूसरे लिए अग्निपरीक्षा बता रहे हैं

Oct 29, 2021  |  01:47 PM (IST)
देर शाम तक तस्वीर साफ होने की उम्मीद

मतों की गिनती सुबह नौ बजे शुरू हुई और शाम तक अंतिम तस्वीर साफ होने की उम्मीद है। विशेष रूप से अलवर और धौलपुर जिला परिषद और पंचायत समिति के सदस्यों के चुनाव तीन चरणों में हुए थे।

Oct 29, 2021  |  01:45 PM (IST)
दो जिलों में हुआ था मतदान

दोनों जिलों में तीसरे चरण में कुल 7,76,284 मतदाताओं में से 5,06,350 ने मतदान किया। राज्य चुनाव आयुक्त पीएस मेहरा ने कहा कि पहले चरण (20 अक्टूबर) में मतदान प्रतिशत 64.24 और दूसरे चरण (23 अक्टूबर) में 57.46 रहा।

Chandrayaan 3