Gyanvapi Masjid Survey News Updates: ज्ञानवापी विवाद में वाराणसी की कोर्ट के फैसले के बाद 14 मई को पहले दिन का सर्वे संपन्न हो चुका है। पहले सर्वे का काम का एक कोर्ट कमिश्नर के जिम्मे था। लेकिन अब तीन कोर्ट कमिश्नर सर्वे के काम को आगे बढ़ाएंगे। इसके साथ ही 17 मई को सर्वे की रिपोर्ट कोर्ट में पेश की जानी है। वाराणसी की स्थानीय अदालत के फैसले के बाद मुस्लिम पक्षकारों ने सुप्रीम कोर्ट से तत्काल रोक लगाने की अपील की थी। लेकिन अदालत ने कहा कि उसने फैसले की कॉपी नहीं पढ़ी है लिहाजा रोक लगाना मुमकिन नहीं है। स्थानीय कोर्ट ने मुस्लिम पक्ष की अपील खारिज करते हुए कहा था कि अजय मिश्रा कोर्ट के कमिश्नर बने रहेंगे। कोर्ट ने यह भी कहा था कि ज्ञानवापी मस्जिद का तहखाना भी खोला जाएगा। अदालत ने साथ ही पूरे मस्जिद परिसर का सर्वे करने का आदेश दिया है। कोर्ट ने कहा कि जबतक मस्जिद के कमिशन की कार्रवाई पूरी नहीं होती है तब तक सर्वे जारी रहेगा।
रविवार को भी सर्वे जारी रहेगा। कल उपर के कमरों का सर्वे होगा। दोनों तहखानों को खोला गया।सर्वे में कुछ खंडित मूर्तियां मिलीं। इसके साथ ही बाहरी हिस्से में कमल के फूल और स्वास्तिक के निशान भी पाए गए।
पहले दिन के सर्वे में अब तक 3.30 घंटे का काम पूरा हो चुका है। सर्वे में मस्जिद के बाहरी हिस्से स्वास्तिक का निशान मिला है। इसके अलावा मस्जिद के बाहरी हिस्से में कमल के फूल मिले हैं।पहले तहखाने का और उसके बाद श्रृंगार गौरी का सर्वे हुआ।मस्जिद परिसर में आज का सर्वे खत्म हो चुका है। सर्वे टीम भी तहखाने से बाहर निकल गई। बता दें कि इस दफा कुल तीन कोर्ट कमिश्वर सर्वे का हिस्सा बने। यह टीम 17 मई तक सर्वे का काम करेगी और उसी दिन अदालत को रिपोर्ट सौंपेगी।