लाइव टीवी
  • Hindi News
  • India News
  • West Bengal Bhabanipur By Election Result 2021 LIVE Bhabanipur By Election Result 2021 Bhabanipur Bypoll Result Mamata Banerjee Priyanka Tibrewal Samserganj Jangipur and pipili results
Live Blog

Bhabanipur By-Election Result 2021: भवानीपुर में ममता बनर्जी की बड़ी जीत, बनी रहेंगी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री, 58832 मतों के अंतर से हासिल की जीत

Updated Oct 03, 2021 | 04:57 PM IST

West Bengal Bhabanipur By Election Result 2021: आज पश्चिम बंगाल की 3 विधानसभा सीटों भवानीपुर, समसेरगंज, जंगीपुर और ओडिशा की पीपली में हुए उपचुनाव के नतीजे सामने आ गए हैं, हर किसी की नजर भवानीपुर पर थी, ममता बनर्जी ने यहां से जीत हासिल कर ली है।

Loading ...

West Bengal Bhabanipur, Samserganj, Jangipur By Election Result 2021: आज का दिन पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के लिए बेहद अहम रहा। दरअसल, आज भवानीपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के नतीजे आए। मुख्यमंत्री बने रहने के लिए उनका इस सीट पर जीत हासिल करना बेहद जरूरी था। इस साल हुए पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में वो नंदीग्राम सीट से बीजेपी के सुवेंदु अधिकारी से हार गईं थीं। टीएमसी ने चुनाव जीता और वो मुख्यमंत्री बनीं, ऐसे में उन्हें इस पद पर बने रहने के लिए इस उपचुनाव में जीत हासिल करना बेहद आवश्यक था। ममता बनर्जी ने भवानीपुर से बड़ी जीत हासिल की है वो 58 हजार से ज्यादा वोटों से चुनाव जीती हैं।

Oct 03, 2021  |  04:51 PM (IST)
मैं इस खेल का 'मैन ऑफ द मैच' हूं-भवानीपुर भाजपा प्रत्याशी प्रियंका टिबरेवाल
भवानीपुर भाजपा प्रत्याशी प्रियंका टिबरेवाल ने इस चुनाव में हार के बाद अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि- मैं इस खेल का 'मैन ऑफ द मैच' हूं क्योंकि मैंने ममता बनर्जी के गढ़ में चुनाव लड़ा और 25,000 से ज्यादा वोट हासिल किए, कड़ी मेहनत जारी रखूंगी।
Oct 03, 2021  |  03:06 PM (IST)
58,832 वोटों के अंतर से जीतीं ममता बनर्जी

कोलकाता में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि मैंने भवानीपुर विधानसभा उपचुनाव 58,832 मतों के अंतर से जीता है और निर्वाचन क्षेत्र के हर वार्ड में जीत दर्ज की है।  जब से बंगाल में चुनाव शुरू हुए केंद्र सरकार ने हमें (सत्ता से) हटाने की साजिश रची। मैं 6 महीने के भीतर चुनाव कराने के लिए चुनाव आयोग और हमें वोट देने के लिए जनता की आभारी हूं। यहां (भवानीपुर में) लगभग 46% लोग गैर-बंगाली हैं। उन सभी ने मुझे वोट दिया है। पश्चिम बंगाल के लोग भवानीपुर देख रहे हैं, जिसने मुझे प्रेरित किया है।

Oct 03, 2021  |  02:31 PM (IST)
ममता बनर्जी भवानीपुर से जीतीं

ममता बनर्जी 58000 से ज्यादा वोटों से जीती हैं। उन्हें 84,709 वोट मिले, प्रियंका टिबरेवाल को 26,320 वोट मिले।

Oct 03, 2021  |  02:05 PM (IST)
52 हजार से ज्यादा वोटों से आगे ममता बनर्जी

चुनाव आयोग के अनुसार, 19वें दौर की मतगणना के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भवानीपुर विधानसभा उपचुनाव में भाजपा उम्मीदवार प्रियंका टिबरेवाल से 52,017 मतों से आगे चल रही हैं। टीएमसी कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने कोलकाता में जश्न मनाया। सीएम के भाई कार्तिक ने कहा कि यहां टीएमसी के अलावा किसी अन्य पार्टी का कोई आधार नहीं है। पार्टी और दीदी लोगों के लिए काम करते हैं। हम 2024 में दिल्ली में सरकार बनाएंगे।

Oct 03, 2021  |  01:36 PM (IST)
45 हजार से ज्यादा वोटों से आगे ममता बनर्जी

17 राउंड की गिनती के बाद ममता बनर्जी को मिले 67,620 वोट, प्रियंका को मिले 21,882 वोट, श्रीजीब को मिले 2896 वोट। ममता बनर्जी 45 हजार से ज्यादा वोटों से आगे चल रही हैं।

Oct 03, 2021  |  01:33 PM (IST)
बड़ी जीत की ओर ममता

15 राउंड की गिनती के बाद ममता बनर्जी को मिले 58503 वोट, प्रियंका को मिले 18846 वोट, श्रीजीब को मिले 2267 वोट। ममता बनर्जी करीब 40000 वोटों से आगे चल रही हैं। भवानीपुर में कुल 21 चरणों में मतगणना होगी। 

Oct 03, 2021  |  12:44 PM (IST)
ममता बनर्जी बड़ी जीत की ओर

भवानीपुर उपचुनाव में 12 राउंड की गिनती पूरी हुई ।ममता बनर्जी को 48,813 वोट मिले, प्रियंका टिबरेवाल को 13,843 वोट  मिले। 

Oct 03, 2021  |  12:19 PM (IST)
जीत के जश्न पर लगे रोक: EC

चुनाव बाद हिंसा को रोकने के लिए चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव को जीत के जश्न पर रोक लगाने के लिए लिखा है। इस संबंध में राज्य सरकार से सख्त कदम उठाने को कहा गया है।

Oct 03, 2021  |  12:04 PM (IST)
ममता बनर्जी निकलीं काफी आगे

10वें राउंड की काउंटिंग के बाद ममता बनर्जी करीब 32 हजार वोटों से आगे हैं। ममता को 42122 वोट मिले हैं। वहीं बीजेपी की प्रियंका को 10477 वोट मिले हैं। ये जो ‘ममता दीदी जी’ की जीत है वही तो ‘सत्यमेव जयते’ की रीत है। 

Oct 03, 2021  |  11:26 AM (IST)
ममता 24 हजार से ज्यादा वोटों से आगे

ममता बनर्जी 24000 से ज्यादा वोटों से आगे चल रही हैं। ममता को 31,033 तो प्रियंका को 5719 वोट मिले हैं।

Oct 03, 2021  |  10:54 AM (IST)
भवानीपुर: ममता बनर्जी ने बनाई बढ़त, शुरू हुआ जश्न

तीसरे राउंड की मतगणना के बाद ममता बनर्जी 6146 वोटों से आगे चल रही हैं। ममता बनर्जी को 9974 वोट मिले, वहीं प्रियंका टिबरेवाल को 3828 वोट मिले। टीएमसी समर्थकों ने कोलकाता में सीएम ममता बनर्जी के आवास के बाहर जश्न मनाया।

Oct 03, 2021  |  10:13 AM (IST)
ममता बनर्जी ने बनाई हुई है बढ़त

भवानीपुर में पश्चिम बंगाल की सीएम और टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी बीजेपी उम्मीदवार प्रियंका टिबरेवाल के 881 वोटों के मुकाबले 3680 वोटों से आगे चल रही हैं।

Oct 03, 2021  |  10:13 AM (IST)
BJP उम्मीदवार आगे

चुनाव आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, बीजू जनता दल (BJD) के उम्मीदवार रुद्र प्रताप महारथी पिपली विधानसभा उपचुनाव के  पहले दौर की मतगणना के बाद आगे चल रहे हैं।

Oct 03, 2021  |  09:36 AM (IST)
ममता बनर्जी चल रहीं आगे

पहले राउंड की गिनती के बाद भवानीपुर में ममता बनर्जी 2800 वोटों से आगे चल रही हैं।

Oct 03, 2021  |  09:17 AM (IST)
ओडिशा: पिपली सीट पर वोटों की गिनती जारी

ओडिशा की पिपली विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है। एसपी डॉ. कंवर विशाल सिंह ने कहा कि पिपली में हमने एक अतिरिक्त एसपी और 2 डीएसपी के साथ 5 प्लाटून बलों को तैनात किया है। हमने पिपली और पुरी शहर में पर्याप्त बल तैनात किया है। स्ट्रांग रूम में केवल अधिकृत व्यक्तियों को ही जाने की अनुमति है। पिपली विधानसभा क्षेत्र के संवेदनशील इलाकों में हम सघन गश्त कर रहे हैं।

Oct 03, 2021  |  08:23 AM (IST)
आगे चल रही ममता बनर्जी

ममता बनर्जी 600 वोटों से आगे चल रही हैं

Oct 03, 2021  |  08:00 AM (IST)
टिबरेवाल ने उपचुनाव के नतीजे के बाद हिंसा की आशंका जताई

उपचुनाव की काउंटिंग से पहले भवानीपुर सीट पर BJP उम्मीदवार प्रियंका टिबरेवाल ने कलकत्ता हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस को एक चिट्ठी लिखी है। इस चिट्ठी में उन्होंने कलकत्ता हाई कोर्ट से अपील की है कि उपचुनाव के नतीजे के बाद किसी तरह की हिंसा ना हो इसके लिए कोर्ट पुलिस फोर्स को तमाम जरुरी कदम उठाने के निर्देश दे। 

Chandrayaan 3