कोलकाता: बंगाल में 5वें चरण का मतदान छिटपुट हिंसा की खबरों के बीच संपन्न हो गया है। मतदान के लिए सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए थे। सुबह से ही मतदान केंद्रों पर भारी भीड़ देखी जा रही थी। शांतिपूर्ण मतदान के लिए केंद्रीय बलों की 1071 कंपनियां तैनात की गई थीं। इनके अलावा चुनाव में राज्य पुलिस बल के 15,790 जवान भी तैनात किए गए थे। पांचवें चरण के चुनाव में 319 उम्मीदवारों के राजनीतिक भविष्य पर फैसला होगा। इनमें 39 महिला उम्मीदवार हैं। इस चुनाव में मुख्य मुकाबला भारतीय जनता पार्टी (BJP)और तृणमूल कांग्रेस (TMC) के बीच है।
पश्चिम बंगाल में पांचवें चरण का मतदान संपन्न हो गया है। इस दौरान कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों ने भी वोट डाले। सिलीगुड़ी में तीन कोविड मरीजों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। उनके लिए मतदान केंद्रों पर खास इंतजाम किए गए थे। सभी कोविड मरीज पीपीई किट पहनकर वोट डालने पहुंचे थे। निर्वाचन आयोग ने कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों के मतदान के लिए शाम 6 बजे से 7 बजे तक एक घंटे का समय निर्धारित किया था।
पश्चिम बंगाल में पांचवें चरण का मतदान संपन्न हो गया है। इस चरण के तहत 45 सीटों के लिए वोट डाले गए हैं। शाम 5:45 बजे तक 78.36 फीसदी वोटर्स ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। इसके लिए 15,789 मतदान केंद्र बनाए गए थे।