लाइव टीवी
Live Blog

पश्चिम बंगाल विधान सभा चुनाव Results 2021:पश्चिम बंगाल में TMC ने हासिल किया बहुमत,नंदीग्राम हारीं ममता दीदी

Updated May 03, 2021 | 12:00 AM IST

West Bengal vidhan sabha Chunav Results 2021:पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 के रुझानों के मुताबिक ममता बनर्जी में राज्य की जनता ने भरोसा दिखाया है।

Loading ...
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 की महामतगणना

टीएमसी ने एक बार फिर स्पष्ट बहुमत के साथ सरकार बनाने का रास्ता साफ कर लिया है, टीएमसी के प्रदर्शन पर राजनीतिक दल अलग अलग अंदाज में प्रतिक्रिया दे रहे हैं। टीएमसी अब बीजेपी से काफी आगे निकल चुकी है और इस तरह से ममता बनर्जी तीसरी बार सरकार बनने जा रही है, अगर कांग्रेस गठबंधन की बात करें तो उसका इस चुनाव में सफाया हो गया है, फुरफुरा शरीफ या असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी किसी तरह का कमाल नहीं कर सकी। 

May 03, 2021  |  12:00 AM (IST)
ममता 3 मई की शाम राजभवन में राज्यपाल से करेंगी मुलाकात

पश्चिम बंगाल में TMC ने बहुमत हासिल कर लिया है और 197 सीटों पर कब्जा करने के अलावा 17 सीटों पर आगे चल रही है वहीं पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने कहा कि टीएमसी की जीत पर उन्होंने ममता बनर्जी और पार्टी के लोगों को बधाई दी। उन्होंने बताया कि 3 मई यानी सोमवार की शाम सात बजे ममता बनर्जी राजभवन में मुझसे मुलाकात करेंगी। वहीं भाजपा ने ममता बनर्जी और तृणमूल कांग्रेस को लगातार तीसरी बार पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव जीतने पर बधाई दी और आश्वासन दिया कि वह रचनात्मक विपक्ष के रूप में काम करेगी। 
 

May 02, 2021  |  11:50 PM (IST)
नंदीग्राम में बीजेपी प्रत्याशी सुवेंदु अधिकारी ने ममता बनर्जी को 1736 मतों से दी मात
भारत के चुनाव आयोग के अनुसार बीजेपी के सुवेंदु अधिकारी ने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के खिलाफ नंदीग्राम निर्वाचन क्षेत्र जीत लिया है, यहां के नतीजों को लेकर टीएमसी ने विरोध जताया था जिसके चलते यहां रिकाउंटिंग हुई उसमें अब सुवेंदु अधिकारी ने ममता बनर्जी को हरा दिया है। सुवेंदु ने ममता बनर्जी को 1736 मतों से हराया है।
May 02, 2021  |  11:21 PM (IST)
सुवेंदु अधिकारी का आरोप है हल्दिया में मेरी कार पर गुंडों ने किया हमला
नंदीग्राम से बीजेपी प्रत्याशी सुवेंदु अधिकारी का आरोप है कि कि तृणमूल बंगाल में आतंक का माहौल बनाना चाहती है। आज हल्दिया में मेरी कार पर गुंडों ने हमला किया। पत्थर फेंककर कार के शीशे तोड़ने का प्रयास किया गया उन्होंने आगे कहा कि यदि आपको एक जनप्रतिनिधि के रूप में भी ऐसी घटना का सामना करना पड़ता है, तो बंगाल के आम लोगों की सुरक्षा कहाँ है?
May 02, 2021  |  10:03 PM (IST)
ममता बनर्जी के हारने के बाद नंदीग्राम में रीकाउंटिंग की मांग

नंदीग्राम में दोबारा मतगणना हो रही है तृणमूल कांग्रेस ने ममता बनर्जी के हारने के बाद नंदीग्राम में रीकाउंटिंग की मांग की थी, पहले ममता बनर्जी की जीत हासिल करने की घोषणा हुई थी इस ऐलान के कुछ ही देर बार बीजेपी के शभेंदु अधिकारी के जीत का ऐलान हुआ था इसके बाद अब नंदीग्राम में रीकाउंटिंग की जा रही है।

May 02, 2021  |  05:30 PM (IST)
'यह बंगाल और बंगाल के लोगों की जीत है'

पश्चिम बंगाल में प्रचंड जीत के बाद ममता बनर्जी ने कहा कि यह बंगाल और बंगाल के लोगों की जीत है। 

May 02, 2021  |  04:43 PM (IST)
डेरेक ओ ब्रायन का पीएम मोदी पर तंज
पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की जबरदस्त जीत के बाद टीएमसी नेता खासे उत्साह में हैं। डेरेक ब्रायन ने ट्वीट के जरिए पीएम मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बंगाल के नतीजों ने बता दिया है महिलाओं का कहीं भी अपमान नहीं करना चाहिए
May 02, 2021  |  04:23 PM (IST)
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ममता बनर्जी को दी बधाई

रक्षा मंत्री और भाजपा नेता राजनाथ सिंह ने कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी दीदी को पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी की जीत पर बधाई। उनके अगले कार्यकाल के लिए मेरी शुभकामनाएं।

May 02, 2021  |  03:03 PM (IST)
महबूबा मुफ्ती, केजरीवाल और शरद पवार ने दी बधाई

पश्चिम बंगाल चुनाव में टीएमसी की कामयाबी पर विपक्षी दलों की तरफ से बधाइयों का दौर शुरू हो गया। ममता बनर्जी को महबूबा मुफ्ती, अरविंद केजरीवाल और शरद पवार ने भी बधाई दी। है। शरद पवार ने कहा कि जिस तरह से  विपरीत हालात में ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार की घेरेबंदी को नाकाम कर दिया वो बधाई की पात्र हैं। पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों में तृणमूल कांग्रेस के प्रदर्शन पर बधाई दी है और कहा कि लोगों ने “विध्वंसकारी एवं विभाजनकारी बलों को खारिज कर दिया है।जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री ने एक ट्वीट में कहा, “ममता बनर्जी और तृणमूल कांग्रेस को आज मिली जबर्दस्त जीत पर बधाई। पश्चिम बंगाल के लोग “विध्वंसकारी एवं विभाजनकारी बलों” को खारिज करने के लिए प्रशंसा के पात्र हैं।”

May 02, 2021  |  02:35 PM (IST)
नंदीग्राम में 14 राउंड के बाद ममता शुभेंदु अधिकारी से आगे

नंदीग्राम में मुकाबला दिलचस्प हो रहा है। 14 चक्र की मतगणना के बाद अब ममता बनर्जी बीजेपी के दिग्गज उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी से करीब 2200 मतों से आगे हैं। 

May 02, 2021  |  02:16 PM (IST)
बंगाल के लोगों ने ममता पर निजी हमले का दिया जवाब

तृणमूल कांग्रेस के महासचिव पार्थ चटर्जी ने रविवार को कहा कि 284 सीटों के लिए उपलब्ध रुझान दर्शाते हैं कि पश्चिम बंगाल के लोगों ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर बार-बार किए गए “हमलों” का करारा जवाब दिया है।
भाजपा का मजाक उड़ाते हुए चटर्जी ने यह भी कहा कि वह उन लोगों का चेहरा देखना चाहते हैं जिन्होंने ‘इस बार 200 पार’ का नारा दिया था। उन्होंने कहा कि लोग ममता बनर्जी के साथ हैं और उनपर तथा बंगाल के लोगों पर की गई अपमानजनक टिप्पणियों एवं हमलों का जवाब दिया है।

चटर्जी ने कहा, “हमने हमेशा से एकता और विकास की बात की है और जिस तरह से मुख्यमंत्री ने वैश्विक महामारी के बीच अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों के कल्याण के लिए काम किया है, वह चुनावी नतीजों में दिखता है। सत्तारूढ़ टीएमसी का पश्चिम बंगाल की सत्ता पर एक बार फिर काबिज होना तय दिख रहा है जहां 284 सीटों पर उपलब्ध रुझानों में उसके प्रत्याशी 202 सीटों पर आगे चल रहे हैं जबकि भाजपा को महज 77 सीट पर बढ़त मिली है।

May 02, 2021  |  01:22 PM (IST)
देखेंगे की हार कैसे और क्यों हुई- कैलाश विजयवर्गीय

रुझानों में टीएमसी डबल सेंचुरी लगा चुकी है। अब राजनीतिक दलों की तरफ से प्रतिक्रिया भी आ रही है जिसमें बंगाल बीजेपी प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय का जवाब खास है। उनका कहना है कि ऐसा लग रहा है कि बंगाल ने दीदी को चुना है। लेकिन हम शाम तक चुनावी नतीजों का इंतजार करेंगे। उनकी अमित शाह से बातचीत हुई है। हम देखेंगे कि हार कैसे हुई। ऐसा ह्वील चेयर और बाहरी का नारा काम किया है। 

May 02, 2021  |  01:05 PM (IST)
जेता होयछे, खेला होयछे, नुसरत जहां का ट्वीट

प. बंगाल में टीएमसी की जबरदस्त जीत पर सांसद नुसरत जहां ने ट्वीट कर कहा कि जेता होयछे, खेला होयछे। बता दें कि 2021 चुनाव में रुझान और लीड समेत 200 सीटों पर आगे है।

May 02, 2021  |  12:46 PM (IST)
बाबुल सुप्रियो और लॉकेट चटर्जी अपनी अपनी सीटों पर पीछे

भाजपा से लोकसभा के दो सदस्य बाबुल सुप्रियो और लॉकेट चटर्जी, टॉलीगंज और चुचुरा सीट से पीछे चल रहे हैं। सुप्रियो लोकसभा में आसनसोल और चटर्जी हुगली सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं।
हालांकि, कूचबिहार से भाजपा सांसद निशिथ प्रमाणिक दिनाहाटा में आगे चल रहे हैं।

भवानीपुर से टीएमसी प्रत्याशी सोहनदेब अपने भाजपा प्रतिद्वंद्वी रुद्रनील घोष से 3,000 से अधिक मतों से आगे चल रहे हैं। यह सीट ममता बनर्जी ने नंदीग्राम से चुनाव लड़ने के लिए छोड़ दी थी।
राज्य के मंत्री और बनर्जी के विश्वासपात्र फरहाद हाकिम भी अपनी सीट से आगे चल रहे हैं।

May 02, 2021  |  12:37 PM (IST)
बंगाल में बीजेपी की हार पर अखिलेश यादव का तंज
प. बंगाल में भाजपा की नफ़रत की राजनीति को हराने वाली जागरुक जनता, जुझारू सुश्री ममता बनर्जी जी व टीएमसी के समर्पित नेताओं व कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई! ये भाजपाइयों के एक महिला पर किए गए अपमानजनक कटाक्ष ‘दीदी ओ दीदी’ का जनता द्वारा दिया गया मुंहतोड़ जवाब है।
May 02, 2021  |  12:17 PM (IST)
6 वें राउंड में भी ममता बनर्जी पीछे

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नंदीग्राम में भाजपा उम्मीदवार एवं अपने प्रतिद्वंद्वी शुभेंदु अधिकारी से पीछे चल रही हैं। 6वें राउंड में भी शुभेंदु अधिकारी बढ़त बनाए हुए हैं।  

May 02, 2021  |  10:37 AM (IST)
रुझानों में टीएमसी को स्पष्ट बहुमत

रुझानों में ममता बनर्जी को स्पष्ट बहुमत मिल चुका है। बीजेपी 3 सीट से तिहाई का आंकड़ा पार करने में कामयाब रही है, लेकिन सरकार बनाने से पिछड़ गई है। 286 सीटों के रुझान सामने आ चुके हैं जिसमें टीएमसी 161 सीटों पर आगे है जबकि बीजेपी 11 सीटों पर आगे है। ताजा रुझानों में टीएमसी 164, बीजेपी 115 सीटों पर आगे है।

May 02, 2021  |  10:12 AM (IST)
रुझानों में टीएमसी बहुमत के करीब, बीजेपी पिछड़ गई

रुझानों में टीएमसी को बहुमत मिलता नजर आ रहा है। अभी तक 269 सीटों में ममता बनर्जी की पार्टी को 146 सीट मिलती नजर आ रही है जबकि बीजेपी के खाते नें 117 सीट जाती हुई दिख रही है।  

Chandrayaan 3