- महाराष्ट्र में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस पर हमला बोला
- उन्होंने जम्मू-कश्मीर से संबंधित अनुच्छेद 370 को लेकर कांग्रेस पर जमकर प्रहार किए
- पीएम मोदी ने एक बार फिर कहा कि सरकार ने यह फैसला देशहित में किया
पार्ली (महाराष्ट्र) : महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव को लेकर चुनावी सरगर्मियां उफान पर हैं। नेताओं की धुआंधार रैलियां हो रही हैं, जिसमें वे अपनी खूबियां और प्रतिद्वंद्वियों की खामियां गिना रहे हैं। इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी गुरुवार को महाराष्ट्र में बीजेपी के पक्ष में रैली के लिए पहुंचे, जब उन्होंने जम्मू एवं कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 के अहम प्रावधानों को निरस्त करने के अपनी सरकार के फैसले का जिक्र करते हुए इसे देश की एकजुटता के लिए जरूरी बताया और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला।
महाराष्ट्र के पार्ली में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने एक बार फिर कहा कि अनुच्छेद 370 को लेकर सरकार ने जो भी फैसला किया, वह देशहित को ध्यान में रखकर लिया गया। पीएम ने कहा कि आने वाले समय में जब कभी इस पर चर्चा होगी, जिन लोगों ने भी इसका विरोध किया और माखौल उड़ाया, उनकी बातों को भी याद किया जाएगा। इतिहास उनकी नकारात्मकता के लिए उन्हें याद करेगा।
जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर प्रहार किया। उन्होंने कहा कि 370 पर लिए गए इस फैसले के बाद कांग्रेस के एक नेता ने कहा था कि अगर कश्मीर में हिन्दू आबादी होती तो बीजेपी सरकार कभी इस तह का निर्णय नहीं लेती। लोगों से मुखातिब पीएम मोदी ने अपने चिरपरिचित अंदाज में कहा, 'देश की एकजुटता और अखंडता में भी क्या आप हिन्दू-मुस्लिम देखते हैं?'
जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने यह भी कहा कि कांग्रेस के एक नेता ने कहा था कि सरकार का यह निर्णय देश को बर्बाद कर देगा। इस फैसले के लगभग तीन माह बीत जाने का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, '3 महीने बीत गए हैं, क्या देश बर्बाद हो गया?' उन्होंने एक अन्य कांग्रेस नेता का हवाला देते हुए कहा कि 370 पर लिए गए फैसले के बाद उन्होंने कहा कि हमने कश्मीर को खो दिया। पीएम ने तंज भरे लहजे में कहा, 'अगर आपको कश्मीर जाना हो तो मुझे बताएं, मैं प्रबंध करूंगा।'