Kanwar Yatra (sawan month): सावन के महीने में भगवान शिव की विशेष पूजा की जाती है। सावन में पड़ने वाली महाशिवरात्रि का अधिक महत्व माना जाता है। कावंडिए इस दिन भगवान शिव को जल चढ़ाते है। इस साल महाशिवरात्रि 30 जुलाई को पड़ रही है। कहते हैं सावन के महीने में जो भगवान शिव की पूजा पूरी श्रद्धा से करता है, उसकी सभी मनोकामना पूर्ण होती है। सावन के हर सोमवार को भगवान शिव का व्रत रखा जाता है और पूरी विधि-विधान से भगवान शिव की पूजा की जाती है।
सावन के महीने में पड़ने वाले सोमवार को सुबह जल्दी उठकर स्नान करना चाहिए। भगवान शिव को जल चढ़ाते वक्त भांग, धतूरा, बेल पत्र के पत्ते जरूर चढ़ाएं। जलअभिषेक करने के बाद उनकी धूप बत्ती से पूजा करें।
हरिद्वार में जल चढ़ाने के लिए कांवड़ियों का सैलाब उमड़ा हुआ है। लोग दूर दूर से कावड़ लेकर लेकर जा रहे है कुछ लोग नंगे पैर चलकर तो कुछ लोग लेट-लेटकर। श्रद्धालु भगवान शिव का नाम लेते हुए आगे बढ़ रहे है।
इस तस्वीर में देखें उत्तराखंड के हरिद्वार का नजारा। यहां लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ कावड़ लेकर उमड़ी है। लोग जल लेने के लिए दूर-दूर से नंगे पैर चलकर आ रहे है।
शिवरात्रि पर इस बार जलाभिषेक का शुभ मुहूर्त दोपहर के समय का है। वहीं पश्चिमी यूपी के प्रसिद्ध श्री परशुरामेश्वर महादेव मंदिर में झंड़ा पूजन के साथ ही जलाभिषेक शुरू कर दिया जाएगा।
हरिद्वार में कांवड़ियों का स्वागत फूल बरसाकर किया गया। कांवड़ियों के लिए लोगों ने जगह-जगह खाने पीने की व्यवस्था की हुई। लोगों ने उनके विश्राम के लिए जगह-जगह टैन्ट लगाए हुए थे।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।