नई दिल्ली:दिल्ली, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान समेत कई राज्य ऐसे हैं, जहां कुछ छूट दी गई हैं, महाराष्ट्र में सोमवार से अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हुई है। महाराष्ट्र में 10 ज़िलों को पूरी तरह से अनलॉक किया गया है। दिल्ली में सोमवार से अनलॉक शुरू होने के साथ ही मेट्रो 50 फीसदी यात्रियों के साथ दौड़ना शुरू हो गई। उत्तर प्रदेश में एक्टिव केस कम होने लगे हैं। ऐसे में जिन जिलों में 600 से कम एक्टिव केस हैं वहां पर कुछ पाबंदियों के साथ सोमवार से छूट दी गई है।
लॉकडाउन की कई पाबंदियों में छूट मिलेगी हालांकि देश में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या अब भी तनाव का कारण है लेकिन कई राज्यों में पॉजिटिव दर में तेजी से गिरावट देखी जा रही है।यूपी की बात करें तो यहां सोमवार से शुक्रवार तक दुकानें, बाजार सुबह 7 बजे से शाम को 7 बजे तक खुले, सोमवार से यूपी के 71 स्टेट अनलॉक हुए हैं।
राष्ट्रीय राजधानी की जीवनरेखा मानी जाने वाली दिल्ली मेट्रो की सेवा सोमवार को करीब तीन हफ्ते के अंतराल के बाद बहाल की गई। अधिकारियों ने बताया कि मेट्रो में उसकी सीटों की क्षमता के, 50 फीसदी यात्री ही बैठ सकेंगे तथा खड़े रहकर यात्रा करने की अनुमति नहीं होगी।
दिल्ली सरकार ने सभी निजी कार्यालयों को सुबह नौ बजे से पांच बजे तक खोलने तथा 50 फीसदी कर्मचारियों के साथ काम करने की अनुमति दी है। केजरीवाल ने घर से काम करने में सक्षम लोगों से ऐसा ही करते रहने का अनुरोध किया है।
पुलिस और जिला प्रशासन के अलग-अलग दल यह सुनिश्चित करेंगे कि बाजार, मॉल और कॉम्प्लेक्स में कोविड संबंधी किसी नियम का उल्लंघन नहीं हो।
दिल्ली मेट्रो की यलो लाइन पर शहर के हूडा सिटी सेंटर से समयपुर बादली के बीच मेट्रो का संचालन शुरू हो गया है। मेट्रो सेवा शुरू होने से दिल्ली-एनसीआर के लोगों ने राहत की सांस ली है।
दो महीनों के बाद दिल्ली के बाजार और मॉल सम-विषम व्यवस्था के साथ फिर से खुले, वहीं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लोगों से अपील की कि वे कोरोना वायरस से बचाव के लिए पूरी सतर्कता बरतें।
शराब के ठेकों समेत सभी दुकानें और मोहल्लों की दुकानें भी खुलने लगी हैं लेकिन सिनेमा, थियेटर, रेस्त्रां (होम डिलिवरी और टेक अवे को छोड़कर), बार, जिम, स्पा, नाई की दुकानें, सैलून, ब्यूटी पार्लर और साप्ताहिक बाजार अगले आदेश तक बंद रहेंगे।
महाराष्ट्र के ठाणे शहर और नवी मुंबई में महाराष्ट्र सरकार की 'अनलॉक' योजना के दूसरे स्तर में गैर-जरूरी सामान व अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठान बेचने वाली दुकानों के खुलने से राहत की सांस ली।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।