प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने सात दिनों के अमेरिकी दौरे पर हैं। इस दौरान वे रविवार 22 सितंबर को टेक्सास के ह्यूस्टन में हाउडी मोदी मेगा रैली को संबोधित करेंगे। इस मेगा रैली कार्यक्रम की खासियत ये है कि इस दौरान मंच कर उनके साथ अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी मौजूद रहेंगे। यहां पर मोदी और ट्रंप एक ही मंच शेयर करेंगे जिससे दुनिया भारत का दम देखेगी। कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए प्रधानमंत्री मोदी शनिवार को ही अमेरिका पहुंचे। बता दें कि हाउडी मोदी कार्यक्रम भारतीय अमेरिकी प्रवासी नागरिकों ने आयोजित किया है।
इस कार्यक्रम के जरिए भारत और अमेरिका के प्रगाढ़ होते संबंधों को दुनिया के सामने दिखाने की कोशिश की जा रही है। हाउडी मोदी कार्यक्रम की थीम है- शेयर्ड ड्रीम्स, ब्राइट फ्यूचर। इस कार्यक्रम का आयोजन ह्यूस्टन के एनआरजी स्टेडियम में किया गया है।
कार्यक्रम से पहले पीएम मोदी ने प्रवासी भारतीय सिख समुदायों से मुलाकात की। सिख समुदायों ने करतारपुर कॉरीडोर पर पाकिस्तान के साथ वार्ता करने पर पीएम मोदी का धन्यवाद किया। इसके अलावा पीएम मोदी ने अमेरिका में रह रहे कश्मीरी पंडितों से भी मुलाकात की। कश्मीरी पंडितों ने इस दौरान उनका धन्यवाद किया।
मेरिका की एक सप्ताह की यात्रा के पहले दिन शनिवार को यहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ऊर्जा क्षेत्र के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों के साथ हुई बैठक कामयाब रही। यह बैठक ऊर्जा सुरक्षा के लिए साथ मिल कर काम करने और भारत-अमेरिका के बीच साझा निवेश के अवसरों को बढ़ाने पर केन्द्रित थी।
हाउडी मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऑफीशियल यूट्यूब चैनल और अन्य दूसरे सोशल मीडिया चैनल पर लाइव प्रसारित किए जाएंगे। इसके अलावा भारत और अमेरिका के अलग-अलग न्यूज चैनल भी इसे लाइव दिखाएंगे। इसके अलावा स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर भी इस कार्यक्रम को लाइव देखा जा सकता है।
अमेरिका के ह्यूस्टन में रविवार को आयोजित ‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत और भारतीय अमेरिकियों को केंद्र में रखकर करीब आधे घंटे तक भाषण देने की उम्मीद है। अमेरिकी अधिकारियों ने बताया कि विश्व की ऊर्जा राजधानी में आयोजित इस कार्यक्रम से दोनों लोकतंत्रों के दीर्घजीवी संबंधों को नई ऊर्जा मिलेगी।
करीब 50 हजार से भी अधिक प्रवासी भारतीय इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके अलावा ये पहला मौका होगा जब किसी निर्वाचित देश के नेता के साथ अमेरिका का कोई राष्ट्रपति इस तरह के कार्यक्रम में मौजूद रहेगा।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।