लाइव टीवी
  • Hindi News
  • India News
  • Such a scene should not be seen, everything is destroyed in the flames of the pyre, the effect of corona

[PHOTOS] : चिता की लपटों में सब कुछ स्वाहा, अब दर्दनाक मंजर नजर ना आए

Updated Jun 01, 2021 | 09:54 IST |

कोरोना महामारी की दूसरी लहर में ऐसी ऐसी तस्वीरों से सामना होता है जो व्यवस्था की पोल खोलती नजर आती हैं। श्मशान घाटों के दृश्यों को देखकर रौंगटे खड़े हो जाते हैं।

Loading ...
1/ 4
तस्वीर साभार: AP

यह तस्वीर अपने आप में सभी सवालों का जवाब देती है कि कोरोना ने ना सिर्फ किसी की सांसें उखाड़ दीं बल्कि अंतिम संस्कार के समय उस शख्स की विधि विधान से अंतिम विदाई देने में किस तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसा नजारा शायद ही कभी देखने को मिला हो।

2/ 4
तस्वीर साभार: AP

मौत तो निश्चित है। लेकिन किसी ने नहीं सोचा होगा कि अपनों को इस तरह से अंतिम विदाई देनी पड़ेगी। लेकिन कोरोना काल में यही कड़वा सच था। कोरोना से जिन लोगों की मौत हुई उनके परिजन अंतिम दर्शन तक नहीं कर सके। व्यथा की वो अंतहीन दास्तां की मजह यह एक तस्वीर है लेकिन संदेश कहीं और बड़ा।

3/ 4
तस्वीर साभार: AP

इसमें किसी एक शख्स के पार्थिव शरीर का दहन नहीं हो रहा है बल्कि व्यवस्था का भी दहन है। यह तस्वीर किसी खास घाट की हो सकती है। लेकिन कोरोना महामारी की इस दूसरी लहर में देश के अलग अलग हिस्सों से इसी तरह का मंजर दिखाई दिया जो दिल दहला देती है।

Chandrayaan 3

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।