लाइव टीवी

Road Accident: 'रोड एक्सीडेंट' में अब जो भी करेगा घायलों की मदद, उसे सरकार देगी 'इनाम'-VIDEO

Updated Oct 05, 2021 | 22:29 IST

Help in Road Accident: सड़क मंत्रालय ने कहा कि उसने सड़क दुर्घटना के पीड़ितों को गंभीर चोट लगने के एक घंटे के भीतर अस्पताल पहुंचाने वाले मददगारों के लिए एक योजना शुरू की है, जिसके तहत उन्हें 5,000 रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा।

Loading ...

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के प्रधान सचिवों और परिवहन सचिवों को लिखे पत्र में कहा कि यह योजना 15 अक्टूबर 2021 से 31 मार्च 2026 तक प्रभावी होगी। मंत्रालय ने 'नेक मददगार को पुरस्कार देने की योजना' के लिए दिशानिर्देश जारी किए। मंत्रालय ने कहा कि इस योजना का मकसद आपातकालीन स्थिति (Emergency Condition) में सड़क दुर्घटना पीड़ितों की मदद करने के लिए आम जनता को प्रेरित करना है।

नकद पुरस्कार के साथ एक प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा, मंत्रालय ने कहा कि इस पुरस्कार के अलावा राष्ट्रीय स्तर पर 10 सबसे नेक मददगारों को एक-एक लाख रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा।

इसकी शुरुआत पूरे भारत में 15 अक्टूबर 2021 से होने वाली है, इस वीडियो में जानिए इसकी पूरी डिटेल-

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।