लाइव टीवी

Pegasus Spyware:'रिपोर्ट के लीक होने का समय और फिर संसद में ये व्यवधान...आप क्रोनोलोजी समझिये!' 

Updated Jul 19, 2021 | 21:12 IST

Pegasus Leaks: पेगासस रिपोर्ट को लेकर देश में हंगामा मचा हुआ है। संसद में आज इस पर हंगामा हुआ। इस बीच गृह मंत्री अमित शाह ने अपनी वेबसाइट पर एक लेख लिखकर विपक्ष पर हमला बोला है।

Loading ...
मुख्य बातें
  • अमित शाह ने पेगासस स्पाईवेयर को लेकर विपक्ष को दिया कड़ा जवाब
  • शाह बोले- घटनकारी और अवरोधक शक्तियां देश के विकास को नहीं रोक पाएंगे
  • गृह मंत्री ने रिपोर्ट के लीक होने के समय पर उठाए सवाल

नई दिल्ली: पेगासस फोन हैकिंग रिपोर्ट ( Pegasus Report) को लेकर देशभर में हंगामा मचा हुआ और विपक्ष लगातार सरकार पर हमले कर रहा है। कांग्रेस ने तो गृह मंत्री का इस्तीफा तक मांग लिया। अब इसे लेकर गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने विपक्ष पर पलटवार करते हुए मॉनसून सत्र की शुरुआत से ऐन पहले पेगासस फोन हैकिंग रिपोर्ट के आने पर संदेह जताया है। गृह मंत्री अमित शाह ने एक विस्तृत बयान जारी करते हुए कहा कि विघटनकारी और अवरोधक शक्तियां अपने षड्यंत्रों से भारत की विकास यात्रा को नहीं रोक पायेंगी। उन्होंने कहा कि मानसून सत्र देश में विकास के नये मापदंड स्थापित करेगा।

रिपोर्ट की टाइमिंग पर उठाए सवाल
रिपोर्ट की टाइमिंग पर सवाल उठाते हुए अमित शाह ने कहा, 'आज संसद का मानसून सत्र शुरू हुआ औरआज के घटनाक्रम को पूरे देश ने देखा। देश के लोकतंत्र को बदनाम करने के लिए मानसून सत्र से ठीक पहले कल देर शाम एक रिपोर्ट आती है, जिसे कुछ वर्गों द्वारा केवल एक ही उद्देश्य के साथ फैलाया जाता है कि कैसे भारत की विकास यात्रा को पटरी से उतारा जाए और अपने पुराने नैरेटिव के तहत अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत को अपमानित करने के लिए जो कुछ भी करना पड़े किया जाए।'

कांग्रेस पर साधा निशाना

गृह मंत्री ने कहा कि आज सुबह सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले भी प्रधानमंत्री जी ने सभी विपक्षी दलों के नेताओं को स्वयं आश्वासन देते हुए कहा कि सरकार सदन में सभी विषयों पर चर्चा करने के लिए तैयार है। शाह ने कहा, 'ये वही लोग हैं जो निरंतर देश की प्रगति को बाधित करने का प्रयास करते रहते हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि ये लोग किसके इशारे पर भारत की छवि को धूमिल करने का काम कर रहे हैं? उन्हें बार-बार भारत को नीचा दिखाने में क्या ख़ुशी मिलती है? अपना जनाधार व राजनीतिक महत्व खो चुकी कांग्रेस को इसमें कूदते देखना न तो अप्रत्याशित लगता है और ना ही आश्चर्यजनक।'

विपक्ष द्वारा अपना इस्तीफा मांगने पर शाह ने कहा, 'इस वाक्य को अक्सर लोग हल्के-फुल्के अंदाज में मेरे साथ जोड़ते रहे हैं, लेकिन आज मैं गंभीरता से कहना चाहता हूं- इस तथाकथित रिपोर्ट के लीक होने का समय और फिर संसद में ये व्यवधान...आप क्रोनोलोजी समझिये!

जनता सब समझती है

यह भारत के विकास में विघ्न डालने वालो की भारत के विकास के अवरोधकों के लिए एक रिपोर्ट है। कुछ विघटनकारी वैश्विक संगठन हैं जो भारत की प्रगति को पसंद नहीं करते हैं। ये अवरोधक भारत के वो राजनीतिक षड्यंत्रकारी हैं जो नहीं चाहते कि भारत प्रगति कर आत्मनिर्भर बने। भारत की जनता इस क्रोनोलोजी और रिश्ते को बहुत अच्छे से समझती है।'

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।