- Amritsar: स्वर्ण मंदिर में टाइटल की टी-शर्ट पहनकर घुसा Congress कार्यकर्ता,
- SGPC ने जताया कड़ा विरोध, कहा- सिखों को भड़काने के लिए किया ऐसा
- SGPC ने कहा- जानबूझकर दिया गया इस कृत्य को अंजाम
Amritsar: स्वर्ण मंदिर(Golden Temple) में Congress कार्यकर्ताओं के जगदीश टाइटलर (Jagdish Tytler) की फोटो लगी टी-शर्ट पहनकर फोटो खिंचवाने का मामला सामने आया है. इसकी शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) ने निंदा करते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराने की बात कही है। एसजीपीसी अध्यक्ष का कहना है कि जगदीश टाइटलर दिल्ली सिख नरसंहार के मुख्य दोषी हैं, जिसे सिख समुदाय कभी माफ नहीं कर सकता।
SGPC ने दर्ज करवायी शिकायत
शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) के अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी ने कहा कि इस कृत्य को करने के लिए सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीर वायरल करने वाले करमजीत सिंह के खिलाफ पुलिस शिकायत दर्ज की जाएगी। बाद में एसजीपीसी के सहायक सचिव (मीडिया) कुलविंदर सिंह रामदास ने बताया कि एसजीपीसी अध्यक्ष धामी के निर्देश पर श्री दरबार साहिब के प्रबंधक ने करमजीत सिंह के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करायी है।
जगदीश टाइटलर पर फिर मचा बवाल, दिल्ली कांग्रेस के मंच पर आए नजर
सिख भावनाओं को पहुंचाई ठेस
टाइटलर का नाम 1984 के सिख विरोधी दंगों के सिलसिले में आया था। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) के अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी ने कहा कि यह स्पष्ट है कि कांग्रेस पार्टी के प्रतिनिधि अमृतसर के करमजीत सिंह ने जानबूझकर साजिश के तहत यह कृत्य किया है।कांग्रेस हमेशा सिख विरोधी रही है। आज कांग्रेस नेता ने हरमंदर साहिब में टाइटलर की तस्वीर का प्रचार कर एक बार फिर सिख भावनाओं को ठेस पहुंचाई है।