लाइव टीवी

BRO टीम ने बना डाला विश्व का सबसे ऊंचा मोटरेबल रोड

Updated Aug 06, 2021 | 15:23 IST | टाइम्स नाउ डिजिटल

दुनिया का सबसे ऊंचा मोटरेबल रोड बनाने की उपलब्धि

Loading ...

बीआरओ (बॉर्डर रो़ड्स ऑर्गनाइजेशन) ने दुनिया का सबसे ऊंचा मोटरेबल रोड बनाने की उपलब्धि हासिल की है. उमलिंगला दर्रे से होकर गुजरने वाली इस रोड की ऊंचाई 19,300 फुट से भी ज्यादा है, यानी की माउंट एवरेस्ट के बेस कैंप से भी ऊंचा है. लद्दाख में तैयार की गई रोड जहां तैयार की गई है ऐसी जगहों पर इस तरह के इन्फ्रास्ट्रक्चर बनाना बेहद कठिन होता है. सर्दियों के मौसम में यहाँ का टेम्प्रेचर 0 से - 40 डिग्री नीचे चला जाता है और इस ऊंचाई पर खाली मैदानों के मुक़ाबले ऑक्सीजन का स्तर 50% रह जाता है. ऐसे में बीआरओ टीम के इस साहस और मेहनत की वजह से यह उपलब्धि प्राप्त कर सका है। 

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।