बीआरओ (बॉर्डर रो़ड्स ऑर्गनाइजेशन) ने दुनिया का सबसे ऊंचा मोटरेबल रोड बनाने की उपलब्धि हासिल की है. उमलिंगला दर्रे से होकर गुजरने वाली इस रोड की ऊंचाई 19,300 फुट से भी ज्यादा है, यानी की माउंट एवरेस्ट के बेस कैंप से भी ऊंचा है. लद्दाख में तैयार की गई रोड जहां तैयार की गई है ऐसी जगहों पर इस तरह के इन्फ्रास्ट्रक्चर बनाना बेहद कठिन होता है. सर्दियों के मौसम में यहाँ का टेम्प्रेचर 0 से - 40 डिग्री नीचे चला जाता है और इस ऊंचाई पर खाली मैदानों के मुक़ाबले ऑक्सीजन का स्तर 50% रह जाता है. ऐसे में बीआरओ टीम के इस साहस और मेहनत की वजह से यह उपलब्धि प्राप्त कर सका है।