लाइव टीवी

मध्य प्रदेश के नीमच में दो गुटों में झड़प के बाद तनाव, धारा 144 लागू

Updated May 17, 2022 | 09:40 IST

मध्य प्रदेश के नीमच में दो गुटों के बीच झड़प के बाद तनाव है। हालात पर नियंत्रण पाने के लिए धारा 144 को लागू किया गया है।

Loading ...
मुख्य बातें
  • नीमच में तनाव
  • दरगाह के पास हनुमान जी की मूर्ति में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर बवाल
  • पूलिस को आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े

मध्य प्रदेश के नीमच में दो गुटों में झड़प के बाद तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है। दोनों पक्षों के बीच पत्थरबाजी और आगजनी भी हुई है।पुरानी कचहरी के हनुमान प्रतिमा में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर बवाल शुरू हुआ एक समुदाय ने दरगाह के पास इस तरह के धार्मिक प्रयोजन पर ऐतराज जताया। हालात को नियंत्रण में लाने के लिए धारा 144 लगाई गई है। नीमच के एसपी का कहना है कि जिस स्थान पर विवाद शुरू हुआ वहां दरगाह है, कुछ लोगों ने हनुमान जी की मूर्ति स्थापित कर दी और उसके बाद दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए। दोनों पक्षों के बीच पथराव में कुछ लोगों को चोट आई है। हालात पर काबू पाने के लिए आंसू गैस के गोले भी छोड़ गए। पुलिस ने हर किसी से अपील की है कि लोग अफवाहों में ना आएं। जो लोग अफवाह फैला रहे हैं या ऐसा करते हुए पाए गए उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। 

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।