लाइव टीवी

पोस्टर के जरिए शिंदे कैंप पर कांग्रेस का हमला, महाराष्ट्र का फैसला गुवाहाटी में क्यों

Updated Jun 28, 2022 | 11:52 IST

गुवाहाटी में नेशनल यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पोस्टर लगाकर मांग की है कि महाराष्ट्र का फैसला मुंबई में होना चाहिए ना कि असम में।

Loading ...
मुख्य बातें
  • एकनाथ शिंदे के बगावती सुर से संकट में शिवसेना
  • एकनाथ शिंदे ने 40 से अधिक विधायकों के साथ होने का किया दावा
  • अयोग्यता के मामले में शिंदे कैंप को 11 जुलाई तक राहत

महाराष्ट्र की राजनीति में अनिश्चितता बरकरार है। शिंदे गुट के विधायकों की अयोग्यता के साथ दूसरे मामलों पर सुप्रीम कोर्ट ने 11 जुलाई तक रोक लगाई है तो दूसरी तरफ यह जानकारी आ रही है कि शिंदे गुट और बीजेपी राज्यपाल से फ्लोर टेस्ट की मांग कर सकती है। ऐसी सूरत में शिवसेना उद्धव कैंप सुप्रीम कोर्ट जाने की तैयारी में है। इन सबके बीच गुवाहाटी में राष्ट्रीय यूथ कांग्रेस की तरफ से पोस्टर लगाकर मांग की गई है कि महाराष्ट्र सरकार के बारे में फैसला मुंबई में होना चाहिए ना कि रैडिसन ब्लू होटल में। राष्ट्रीय यूथ कांग्रेस का कहना है कि जिस तरह से महाराष्ट्र की राजनीति को गुवाहाटी के जरिए संचालित करने की कोशिश की जा रही है उससे राज्य और देश का भला नहीं होने वाला है। 

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।