- तमिलनाडु की तरफ तेजी से बढ़ रहा है चक्रवाती तूफान निवार
- पदुचेरी के समुद्र में उठ रही है कई फिट ऊंची लहरें
- किसी भी हालात से निपटने के लिए एनडीआरएफ की टीमें हैं तैनात
चेन्नई: बंगाल की खाड़ी से उठा चक्रवाती तूफान 'निवार' (Cyclone Nivar) अब तेजी से तमिलनाडु की तरफ बढ़ रहा है। पुदुचेरी में इसका असर देखने को मिल रहा है जहां समुद्र में तेज लहरें उठ रही हैं और किनारे पर काफी ऊपर तक ये लहरें टकरा रही हैं। तूफान को देखते हुए पहले ही समुद्र तटों पर रहने वाले लोगों को वहां से हटाकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा चुका है। मौसम विभाग पहले ही इसे लेकर चेतावनी जारी कर चुका है। पुदुचेरी से समुद्र की लहरों की जो तस्वीरें सामने आ रही हैं उसमें साफ दखि रहा है कि लहरें कई फिट तक ऊंची उठ रही है। मछुआरों को पहले समुद्र में नहीं जाने की हिदायत दी गई है।
एनडीआरएफ तैनात
यह तूफान मंगलवार से गुरुवार के बीच आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और पुडुचेरी के तटीय क्षेत्रों में दस्तक दे सकता है। एनडीआरएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि 12 दलों की पूर्व तैनाती कर दी गयी है, वहीं 18 अन्य इन राज्यों और केंद्रशासित प्रदेश पुडुचेरी में तैनाती के लिए तैयार हैं। इन दलों को प्रभावित क्षेत्रों से स्थानीय लोगों को निकालने में सहायता पहुंचाने समेत राहत और बचाव कार्यों के लिए स्थानीय अधिकारियों के साथ समन्वय करते हुए तैनात किया जाएगा।