लाइव टीवी

Dhakad Exclusive: बांग्लादेश में मंदिरों पर हमले कब तक? पश्चिम बंगाल से दिल्ली तक विरोध प्रदर्शन

Updated Oct 18, 2021 | 20:09 IST

Dhakad Exclusive: बांग्लादेश में इस्कॉन मंदिर पर हमला हुआ है। शुक्रवार को भीड़ ने हमला किया था। इस्कॉन मंदिर हमले में 3 लोगों की मौत हो गई। मंदिर में हमले के बाद पूरे भारत में रोष है।

Loading ...

शुक्रवार को बांग्लादेश के नोआखाली में भीड़ ने इस्कॉन मंदिर पर हमला कर दिया। इस हमले में 3 लोगों की मौत हुई। मंदिर में जमकर तोड़फोड़ की और आग लगा दी। हमले में इस्कॉन के सदस्य पार्थ दास की बेहद क्रूर तरीके से हत्या कर दी गई। इस्कॉन ने जो तस्वीरें जारी की हैं, उन तस्वीरों से पता चलता है कि कैसे हिंसक भीड़ ने मंदिर को नुकसान पहुंचाया है। बांग्लादेश में हुए इस हमले का रोष पूरे भारत में है। असम के गुवाहाटी में लोगों का रोष दिखाई दिया। बांग्लादेश में मंदिर में हुए हमले के बाद दिल्ली के इस्कॉन मंदिर में भी लोगों में गुस्सा है। TIMES NOW नवभारत संवाददाता सिद्धान्त ने विश्व हिंदू परिषद के नेता विनोद बंसल से इस पूरे मामले पर बात की।


 

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।