लाइव टीवी

जम्मू-कश्मीर: किश्तवाड़ में इस्लामिया फरीदिया स्कूल के ऊपर 115 साल में पहली बार पहराया गया तिरंगा

Updated Jun 20, 2022 | 18:48 IST

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में इस्लामिया फरीदिया स्कूल के ऊपर 115 साल में पहली बार तिरंगा फहराया गया। स्कूल भवन के ऊपर पर इस्लामी झंडे को हटाकर तिरंगा फहराया गया।

Loading ...

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में इस्लामिया फरीदिया स्कूल के ऊपर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया गया। 115 साल में पहली बार यहां तिरंगा फहराया गया। राष्ट्रीय ध्वज (तिरंगा) स्कूल के दो दिवसीय वार्षिक समारोह की पूर्व संध्या पर स्कूल भवन के ऊपर पर इस्लामी ध्वज को हटाकर फहराया गया। जिसका नाम 17 वीं शताब्दी के सूफी संत हजरत शाह मोहम्मद फरीद उद दीन बगदादी (आरटीए) के नाम पर रखा गया है। आज के समारोह में अध्यक्ष वक्फ बोर्ड जम्मू-कश्मीर डॉ. दरक्षा इंद्राबी, डीडीसी अध्यक्ष किश्तवाड़ पूजा ठाकुर, इमाम जामिया मस्जिद किश्तवाड़ फारूक अहमद किचलू, प्रतिबंधित जमात ए इस्लामी के नेता, डीडीसी सदस्य, पूर्व प्रशासक औकाफ इस्लामिया किश्तवाड़ और अन्य शामिल थे।

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।