लाइव टीवी

ज्ञानवापी परिसर का EXCLUSIVE वीडियो आया सामने, देखें अंदर की स्पष्ट तस्वीरें

Updated May 30, 2022 | 23:53 IST

Gyanvapi Shivling Video: टाइम्स नाउ नवभारत के पास ज्ञानवापी सर्वे का वीडियो है, जिसमें उस आकृति को बेहद स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है जिसे शिवलिंग कहा जा रहा है।

Loading ...

ज्ञानवापी परिसर के अंदर का EXCLUSIVE वीडियो टाइम्स नाउ नवभारत के पास है। परिसर में मंदिर के कई सबूत वीडियो में देखे जा सकते हैं। ये वीडियो मस्जिद के अंदर मंदिर के अंश दिखाता है। सर्वे टीम ने जो देखा, वो टीवी पर आप भी देख सकते हैं।

जिस आकृति को शिवलिंग कहा जा रहा है, उसे वीडियो में साफ-साफ देखा जा सकता है। मुस्लिम पक्ष का ये कहना है कि ये शिवलिंग नहीं फव्वारा है। ये वीडियो ज्ञानवापी परिसर में मंदिर होने के सबूत को स्ष्ट तौर पर दिखा रहा है, जिसे आकृति को फव्वारा बताया जा रहा है, उसके शिवलिंग जैसे होने का इतना स्पष्ट वीडियो अब तक कहीं नहीं दिखा है।

वहीं दूसरी तरफ ज्ञानवापी के मामले को लेकर वाराणसी की कोर्ट इतनी सावधानी बरत रही है कि सर्वे के वीडियो पक्षकारों को देने से पहले उनसे शपथपत्र लिया गया। ये शपथपत्र इस बात का है कि वीडियो को सार्वजनिक नहीं किया जाएगा। वीडियो सार्वजनिक नहीं करने की मांग जोर-शोर से मुस्लिम पक्ष ने ही उठाई है। जबकि हिंदू पक्ष कह रहा था कि सर्वे के वीडियो सार्वजनिक हों और ज्ञानवापी की सच्चाई सामने आए। 

ज्ञानवापी मामले में अब तक क्या हुआ?

18 अगस्त 2021
पांच हिंदू महिलाओं ने श्रृंगार गौरी में पूरे साल पूजा करने के लिए याचिका दायर की

8 अप्रैल 2022
सिविल कोर्ट ने ज्ञानवापी के सर्वे और वीडियोग्राफी का आदेश दिया

26 अप्रैल 2022
सिविल जज ने 10 मई तक सर्वे रिपोर्ट जमा करने को कहा

7 मई 2022
सर्वे टीम को मस्जिद का सर्वे करने से रोका गया

11 मई 2022
कोर्ट की सुनवाई पूरी हुई

12 मई 2022
चप्पे-चप्पे की वीडियोग्राफी का आदेश

16 मई 2022
वजूखाने में शिवलिंग मिलने का दावा

17 मई 2022
सुप्रीम कोर्ट ने वजूखाने को सील करने का आदेश दिया

Varanasi: आलमगिरी मस्जिद पहले था महादेव का मंदिर! सबूत चीख रहे हैं वाराणसी में कितने 'ज्ञानवापी'?

17 मई 2022
वाराणसी कोर्ट ने एडवोकेट कमिश्नर को हटाने का आदेश दिया

20 मई 2022
मामला सिविल जज की कोर्ट से जिला जज की कोर्ट में गया

24 मई 2022
कोर्ट में 45 मिनट की बहस हुई

26 मई 2022
विष्णु शंकर जैन ने दावा किया कि शिवलिंग से छेड़छाड़ की गई

26 मई 2022
कोर्ट की सुनवाई 30 मई तक के लिए टली

30 मई 2022
फास्ट ट्रैक कोर्ट में 2 घंटे चली सुनवाई
अगली सुनवाई 4 जुलाई को होगी

ज्ञानवापी से पहले मथुरा में मंदिर! जानें वो कौन सी है 10 ऐतिहासिक गवाहियां

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।