देश के गृह मंत्री अमित शाह ऐसे वक्त में कश्मीर में हैं...जब पाकिस्तान के साथ हाई वोल्टेज टेंशन है...जब हर रोज बेगुनाह लोगों पर हमले हो रहे हैं...टारगेट किलिंग की जा रही है...शाह की मंशा पूरी तरह साफ है...वो कश्मीर की आवाम को बताना चाहते हैं कि वो खुद कश्मीर के लोगों के साथ हैं...
कश्मीर में आज गृह मंत्री अमित शाह ने एक मिसाल कायम की...अपने दौरे के तीसरे दिन आज अमित शाह गांदरबल में थे...वहां की आवाम को संबोधित करने से पहले उन्होंने उन्होंने स्टेज से बुलेटप्रूफ ग्लास हटवाया..अमित शाह के कहने पर बुलेटप्रूफ ग्लास हटवा दिया गया...शाह कश्मीर के आवाम को एक विशेष संदेश देना चाहते थे...वो कश्मीर के लोगों का हौसला बढ़ाना चाहते थे... गांदरबल की जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि वो कश्मीर ऐसे लोगों को जवाब देने के लिए आए हैं जो पाकिस्तान से बातचीत की वकालत करते हैं...अमित शाह ने साफ कहा कि वो पाकिस्तान से नहीं कश्मीर की जनता से बात करेंगे...
इन तस्वीरों के माध्यम से अमित शाह सीमा के इस पार और उस पार संदेश देना चाहते थे...पाकिस्तान परस्तों को संदेश ये दिया कि कश्मीर कश्मीरियों का है...पाकिस्तान का नहीं...भारत पाकिस्तान से नहीं कश्मीर की जनता से बात करेगा...
अमित शाह की एक धाकड़ तस्वीर चुन्नीलाल के साथ है...जो चाय बेचते हैं...उनके साथ अमित शाह खाट पर बैठे हैं...अमित शाह ने चुन्नीलाल को नंबर दिया और कहा कि जब भी जरूरत हो सीधा मुझसे बात करो...
अमित शाह के कश्मीर दौरे की खास बातें-
- नया भारत, नया कश्मीर, नई सोच
- बिना बुलेटप्रूफ कश्मीर में अमित शाह
- पाकिस्तान परस्तों को शाह की चुनौती
- कश्मीर की आवाम के पास शाह का डायरेक्ट नंबर
- कश्मीर की जनता से सीधे बात करेंगे शाह
- अमित शाह का 'मिशन कश्मीर 2.0'
- पाकिस्तान की वकालत करने वालों को शाह का जवाब
- 'कश्मीर कश्मीरियों का है पाकिस्तान का नहीं'
Padmaja Joshi के साथ देखिए Dhakad Exclusive-