- आज मन की बात कार्यक्रम के जरिए फिर देश को संबोधित करेंगे पीएम मोदी
- रेडियो कार्यक्रम से हर महीने के आखिरी रविवार देश से करते हैं संवाद
- संकट के समय में यहां देखें प्रधानमंत्री के 'मन की बात' कार्यक्रम का लाइव स्ट्रीमिंग
नई दिल्ली: आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर रविवार, 26 अप्रैल को देशवासियों को संबोधित करने जा रहे हैं। यह संबोधन लोकप्रिय रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के जरिए होने जा रहा है, पीएम मोदी का यह रेडियो कार्यक्रम हर महीने के अंतिम रविवार को होता है। महामारी के संकट के बीच पीएम इस बार कुछ और नए सुझाव और मौजूदा स्थिति को लेकर कई बातें साझा कर सकते हैं। साथ ही लॉकडाउन के मुद्दे पर लोगों के सामने विचार रखते हुए अन्य लोगों की प्रेरणादायी कहानी भी वह इस कार्यक्रम के जरिए साझा करते हैं। गौरतलब है कि दूसरे चरण का लॉकडाउन 3 मई को खत्म हो रहा है।
यहां भी लाइव देख सकेंगे मन की बात: यहां दिख रहे TIMES NOW चैनल से लाइव जुड़े रहकर आप मन की बात कार्यक्रम का लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं। इसके अलावा आप कार्यक्रम की अहम बातों का लाइव कवरेज हमारी वेबसाइट Timesnowhindi.com पर आकर पढ़ सकते हैं, साथ ही हमारे फेसबुक पेज https://www.facebook.com/TimesNowHindi/ पर भी कार्यक्रम लाइव देख और सुन सकते हैं। इसके अलावा पीएम मोदी के फेसबुक पेज और ट्विटर पेज पर भी मन की बात कार्यक्रम लाइव देख सकेंगे।
गौरतलब है कि बीते शुक्रवार को पीएम मोदी देश की कई ग्राम पंचायतों से जुड़े थे और उन्होंने लाइव वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए ग्राम प्रधानों से बातचीत की थी। इस दौरान उन्होंने देश के गांव की सूरत को संवारने और विकास में तेजी लाने के लिए ऑनलाइन पोर्टल भी लॉन्च किए थे। गांव गांव तक रेडियो की पहुंच होने के चलते दूर दराज के इलाकों में पीएम का मन की बात कार्यक्रम भी खासा लोकप्रिय है।