लाइव टीवी

Maharashtra : जालना में कारोबारी के ठिकानों पक IT की रेड, 390 करोड़ गिनने में लगे 13 घंटे, 32 किलो सोना भी जब्त

Updated Aug 11, 2022 | 13:43 IST

Maharashtra News : आयकर विभाग के अधिकारियों ने महाराष्ट्र में एक कारोबारी के ठिकानों पर बड़ी कार्रवाई की है। छापे में कारोबारी की 390 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त हुई है। बरामद नगदी को गिनने में करीब 13 घंटे का समय लगा।

Loading ...

Income Tax raid in Jalna : महाराष्ट्र में आयकर विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। आईटी के करीब 300 अधिकारियों ने जालना में एक कारोबारी के ठिकानों पर छापे मारे। छापे की इस कार्रवाई में कारोबारी की 390 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त हुई है। छापे में अधिकारियों ने 58 करोड़ रुपए कैश, 32 किलो सोना सहित हीरा-मोती एवं प्रॉपर्टी के दस्तावेज बरामद किए हैं। ठिकाने से बरामद नगदी इतनी ज्यादा थी कि अधिकारियों को इसे गिनने में 13 घंटे का समय लगा। जिस व्यक्ति के ठिकानों पर छापेमारी हुई है उसका स्टील, कपड़े एवं रीयल स्टेट का कारोबार है। कैश गिनने के काम में कई लोगों को लगाया गया। कारोबारी के यहां रेड बीते कई दिनों से जारी थी।  
 

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।