लाइव टीवी

सुवेंदु अधिकारी की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, गार्ड मौत मामले में कोर्ट पहुंची ममता सरकार

Updated Sep 08, 2021 | 09:01 IST

West Bengal News : सुवेंदु अधिकारी के गार्ड शुभब्रत चक्रवर्ती ने साल 2018 में खुद को गोली मार ली थी। उस समय सुवेंदु टीएमसी में थे। इस मामले में की जांच सीआईडी भी कर रह है।

Loading ...

कोलकाता : अपने सुरक्षाकर्मी (गार्ड) की मौत मामले में भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। ममता सरकार इस मामले में कलकत्ता हाई कोर्ट पहुंची है। इस मामले में बुधवार को डिवीजन बेंच में सुनवाई हो सकती है। सुरक्षाकर्मी की मौत मामले में अधिकारी की गिरफ्तारी पर पहले ही रोक लगी हुई है। सुवेंदु के गार्ड शुभब्रत चक्रवर्ती ने साल 2018 में खुद को गोली मार ली थी। उस समय सुवेंदु टीएमसी में थे। इस मामले में की जांच सीआईडी भी कर रह है। वहीं, आज गृह मंत्री अमित शाह से अधिकारी की मुलाकात होने वाली है। भवानीपुर सीट पर उपचुनाव से पहले यह मुलाकात अहम मानी जा रही है। इस सीट से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी चुनाव मैदान में उतरेंगी। कांग्रेस ने उप चुनाव में अपना उम्मीदवार न उतारने का फैसला किया है। 

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।