लाइव टीवी

News Ki Pathshala: किसान आंदोलन को एक साल पूरा, आंदोलन से नेता तो चमके, किसान को क्या मिला?

Updated Nov 26, 2021 | 23:12 IST

News Ki Pathshala: किसान आंदोलन को एक साल पूरा हो गया है। न्यूज की पाठशाला में इस पर विस्तार से बात हुई। आंदोलन से नेता तो चमके, किसान को क्या मिला?

Loading ...

न्यूज की पाठशाला में किसान आंदोलन पर क्लास लगी। किसानों आंदोलन को एक साल हो गया है। एक साल पूरा होने पर हजारों किसान दिल्ली कूच कर रहे हैं। कृषि कानून वापस लेने के बाद भी आंदोलन जारी है। किसान MSP पर गारंटी समेत 6 मांगों पर अड़े हैं। किसान अब संसद घेराव की चेतावनी दे रहे हैं। 27 नवंबर को संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक होने वाली है। आगे आंदोलन की रूपरेखा कैसी होगी इस पर बात होगी। लेकिन सवाल ये है कि इस एक साल में आंदोलन से किसानों को क्या मिला? इस एक साल में किसानों के लिए सरकार ने क्या किया? क्या वाकई देश को ऐसे आंदोलन की जरूरत है?

केंद्र सरकार ने एक साल में क्या किया

MSP- उत्पादन लागत का 1.5 गुना किया
कृषि बजट को 5 गुना बढ़ाया
हर साल सवा लाख करोड़ खर्च
क्रॉप लोन को दोगुना किया
6,845 करोड़ रुपये के फसल बीमा क्लेम क्लियर

MSP पर खरीद 2020-21

गेहूं-433 लाख मीट्रिक टन
85 हजार 580 करोड़ रुपये
धान- 869 लाख मीट्रिक टन
1 लाख 64 हजार करोड़ रुपये

1 लाख करोड़ रुपये का एग्रीकल्चर इंफ्रा फंड
कोल्ड स्टोरेज, मंडियों के विकास के लिए- 4389 प्रोजेक्ट मंजूर

किसान सम्मान निधि

सातवीं किश्त: दिसंबर-मार्च 2020-21 
10,23,47,066 किसानों के खातों में पहुंची 2000 रुपये की रकम
आठवीं किश्त-अप्रैल-जून 2021-22 
-11,10,57,251 किसान 
नौवीं किस्त : अगस्त-नवंबर 2021-22 
-10,96,78,178 किसानों को मिली 2000 रुपये की किश्त

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।