लाइव टीवी

Logtantra: फौज नहीं अब तालिबानियों से लड़ेगी अफगानी जनता, तालिबान का होगा बुरा हाल!

Updated Aug 18, 2021 | 19:26 IST

Afgan People Fight with Taliban:अफगानिस्तान में तालिबान के खिलाफ वहां की जनता ने विद्रोह का बिगुल फूंक दिया है..तस्वीरें आपके सामने है..जलालाबाद की तस्वीर है ये...

Loading ...

नई दिल्ली: आज अफगानिस्तान में तालिबान के राज का तीसरा दिन है और तीसरे दिन ही खूनी तालिबान का असली चेहरा दिखना शुरु हो गया है सड़कों पर तालिबानी लड़ाके खुलेआम फायरिंग कर रहे हैं साथ ही लोगों को टॉर्चर भी किया जा रहा है कल जो आपने तस्वीरें देखीं थीं उनको देखकर ऐसा लग रहा था कि आज का तालिबान 20 साल पुराना तालिबान नहीं रहा... 

कहा जा रहा है कि नया तालिबान पहले से कुछ अलग है, लेकिन सच्चाई इससे एकदम उलट है, सच तो ये है कि आज का तालिबान भी पहले के तालिबान की तरह है, जो लोगों पर आज भी कोड़े बरसा रहा है... भीड़ पर गोलियां चला रहा है..

वहीं अफगानिस्तान में तालिबान के खिलाफ वहां की जनता ने विद्रोह का बिगुल फूंक दिया है वहां के लोगों ने भी तालिबान के झंडे के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करनी शुरु कर दी है, अब अफगानिस्तान के लोग तालिबानी झंडों को उतारकर वहां अपने पुराने झंडों को लगा रहे है, जलालाबाद में लोगों ने मस्जिद के ऊपर से तालिबान के झंडे को उतारकर नेशनल फ्लैग लगा दिया। 

अफगानिस्‍तान के लोग दो हिस्‍सों में बंट गए हैं। एक तरफ तालिबान है और उसका साथ देने वाले जो Islamic Emirate of Afghanistan का झंडा उठाकर चलते हैं। दूसरे वो नागरिक हैं, जो अपने नेशनल फ्लैग यानी Islamic Republic of Afghanistan के झंडे को ही अपने शान समझते हैं। देखें अंकित त्यागी के साथ Logtantra..

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।