लाइव टीवी

Mumbai: 'छेड़ोगे, तो छोड़ेंगे नहीं' कहकर Raj Thackeray को धमकी देने वाला PFI नेता मतीन हुआ फरार

Updated Apr 17, 2022 | 12:41 IST

Mateen Shekhani and Raj Thackeray: राज ठाकरे को धमकी देने वाला अब्दुल मतीन शेखानी फरार हो गया है। कल मुंबई पुलिस ने मतानी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी।

Loading ...
मुख्य बातें
  • धमकीबाज PFI नेता मतीन शेखानी फरार
  • राज ठाकरे को धमकी देने वाले मतीन शेखानी पर दर्ज हुई थी FIR
  • पुलिस की टीमें मतीन शेखानी की तलाश में जुटी

Mateen Shekhani: 'छेड़ोगे, तो छोड़ेंगे नहीं' कहकर Raj Thackeray को धमकी देने वाले PFI नेता Mateen Shekhani फरार हो गया है। महाराष्ट्र में Loud Speaker विवाद के चलते PFI नेता मतीन शेखानी ने राज ठाकरे को खुली धमकी देते हुए कहा था, "छेड़ोगे तो छोड़ेंगे नहीं"। कल मतीन शेखानी पर शनिवार को ही FIR दर्ज हुई थी FIR दर्ज के बाद से ही मतीन शेखानी फरार है। मुंब्रा पुलिस की 2 टीमें शेखानी की तलाश में जुट गई है। 

दी थी सफाई

PFI अध्यक्ष मतीन शेखानी ने एक दिन पहले महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे को देख लेने की धमकी भी दे दी। शनिवार को टाइम्स नाउ नवभारत के कंसल्टिंग एडिटर सुशांत सिन्हा ने राज ठाकरे को धमकी देने वाले मतीन शेखानी का सवालों से एनकाउंटर किया था। इस दौरान कट्टर इस्लामिक संगठन PFI के मतीन शेखानी राज ठाकरे को दी गई अपनी धमकियों के उलट सफाई दी। 

सरकार पर हमलावर मनसे

 राज ठाकरे को PFI ने धमकी दी, तो महाराष्ट्र की सियासत जबरदस्त तरीके से गरमा गई। राज की पार्टी मनसे और ज्यादा एग्रेसिव हो गई। शनिवार को  मनसे कार्यकर्ताओं ने शिवसेना के अखबार सामना के दफ्तर के सामने राज ठाकरे की तस्वीर वाला एक बड़ा पोस्टर लगाया। पोस्टर के जरिए मनसे की ओर से शिवसेना के सीनियर नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत को चेतावनी दी गई। कहा गया कि कुछ साल पहले मनसे के कार्यकर्ताओं ने संजय राउत की कार को पलट दिया था।

लाउडस्पीकर विवाद पर PFI की राज ठाकरे को धमकी- छेड़ोगे तो छोड़ेंगे नहीं...

मनसे की ओर से पोस्टर के जरिए पूछा गया कि क्या इसे दोहराया जाना चाहिए? इस पोस्टर में लिखा गया है कि संजय राउत अपना लाउडस्पीकर बंद करें नहीं तो मनसे अपने स्टाइल में इसे बंद कराएगी। मनसे के निशाने पर संजय राउत इसलिए आए हैं क्योंकि उन्होंने कहीं इंटरव्यू में राज ठाकरे की तुलना ओवैसी से कर दी थी..जिससे मनसे कार्यकर्ताओं में गुस्सा है।

सरकार मस्जिदों के लाउडस्पीकर बंद कराएं, वरना तेज आवाज में बजेगा हनुमान चालीसा: राज ठाकरे

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।